ETV Bharat / bharat

मेरठ: 4 आशा वर्कर में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट - चार आशा कार्यकत्रियों में डेल्टा प्लस वैरियंट

उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) जिले में चार आशा कार्यकत्रियों में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है. डेल्टा प्लस के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचाया था. डेल्टा प्लस उसी डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है.

delta plus variant found in asha workers
आशा कार्यकत्रियों में मिला डेल्टा प्लस वैरिएंट
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 3:29 AM IST

मेरठः कोरोना की दूसरी लहर कहर मचाने के बाद कुछ थमी और देश अनलॉक की ओर बढ़ना शुरू हुआ. इसी दौरान कोरोना के दूसरे स्वरूप डेल्टा प्लस वैरिएंट की दहशत अब लोगों में बैठनी शुरू हो गई. मेरठ (meerut) में चार आशा कार्यकत्रियों में डेल्टा प्लस वैरियंट मिलने से उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनी फैल गई है. डेल्टा प्लस वैरिएंट के एक साथ चार केस मिलने से चिकित्सा विभाग में हलचल मच गई है. जिन चार आशा कार्यकत्रियों में डेल्टा वैरिएंट मिले हैं, वे बिजौली गांव में तैनात हैं. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे लैब भेज दिए गए हैं.

वहीं, डेल्टा प्लस के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचाया था. डेल्टा प्लस उसी डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है, जो कि डेल्टा से कई गुना घातक है.

स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी लैब के जरिए 200 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं. इस बारे में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट कहीं भी संक्रमित हो सकता है. जिले के विभिन्न हिस्सों में मिले मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीटयूट आफ पुणे भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट देश में पहले से है. इसी के चलते दूसरी लहर में इतनी तबाही मची थी लेकिन इसमें बदलाव होना खतरनाक है. यह बदलाव अब डेल्टा प्लस के नाम से जाना जा रहा है. मेडिकल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एसके गर्ग का कहना है कि मोनोकोनल एंटीबाडी इस पर काम नहीं करती है. वायरस के स्पाइक प्रोटीन में बदलाव से कोशिकाओं में तेज प्रवेश करता है.

इसे भी पढ़ेंः लावारिस पड़े बैग को खोला तो रह गए हैरान, मिले 106 कछुए

जिले में अब कोरोना को लेकर हालात काफी नियंत्रण में हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 13 मरीजों में वायरस मिला है. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 41 मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि 67 होम आइसोलेशन में हैं. अभी जिले में 160 एक्टिव मरीज हैं. ब्लैक फंगस वार्ड के मरीज तेजी से कम हो रहे हैं. गंभीर मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए.

मेरठः कोरोना की दूसरी लहर कहर मचाने के बाद कुछ थमी और देश अनलॉक की ओर बढ़ना शुरू हुआ. इसी दौरान कोरोना के दूसरे स्वरूप डेल्टा प्लस वैरिएंट की दहशत अब लोगों में बैठनी शुरू हो गई. मेरठ (meerut) में चार आशा कार्यकत्रियों में डेल्टा प्लस वैरियंट मिलने से उत्तर प्रदेश के मेरठ में सनसनी फैल गई है. डेल्टा प्लस वैरिएंट के एक साथ चार केस मिलने से चिकित्सा विभाग में हलचल मच गई है. जिन चार आशा कार्यकत्रियों में डेल्टा वैरिएंट मिले हैं, वे बिजौली गांव में तैनात हैं. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे लैब भेज दिए गए हैं.

वहीं, डेल्टा प्लस के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कहर मचाया था. डेल्टा प्लस उसी डेल्टा वैरिएंट का ही बदला स्वरूप है, जो कि डेल्टा से कई गुना घातक है.

स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी लैब के जरिए 200 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं. इस बारे में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट कहीं भी संक्रमित हो सकता है. जिले के विभिन्न हिस्सों में मिले मरीजों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नेशनल इंस्टीटयूट आफ पुणे भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट देश में पहले से है. इसी के चलते दूसरी लहर में इतनी तबाही मची थी लेकिन इसमें बदलाव होना खतरनाक है. यह बदलाव अब डेल्टा प्लस के नाम से जाना जा रहा है. मेडिकल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एसके गर्ग का कहना है कि मोनोकोनल एंटीबाडी इस पर काम नहीं करती है. वायरस के स्पाइक प्रोटीन में बदलाव से कोशिकाओं में तेज प्रवेश करता है.

इसे भी पढ़ेंः लावारिस पड़े बैग को खोला तो रह गए हैरान, मिले 106 कछुए

जिले में अब कोरोना को लेकर हालात काफी नियंत्रण में हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 13 मरीजों में वायरस मिला है. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 41 मरीजों को भर्ती किया गया है, जबकि 67 होम आइसोलेशन में हैं. अभी जिले में 160 एक्टिव मरीज हैं. ब्लैक फंगस वार्ड के मरीज तेजी से कम हो रहे हैं. गंभीर मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.