ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में भी मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:10 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में कोविड-19 का डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. इसके साथ ही राज्य में डेल्टा प्लस संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकरस्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Karnataka) डॉ. के. सुधाकर (Dr. K. Sudhakar) ने कहा कि बेंगलुरु (Bengaluru) में भी कोविड-19 (Covid-19) का डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) मिला है. इसके साथ ही राज्य में डेल्टा प्लस संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

22 जून को मैसूरु (Mysore) में डेल्टा प्लस का एक मामला मिला था. बुधवार को बेंगलुरु में एक और मामला सामने आया. डॉ. सुधाकर ने बताया कि मरीजों का आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.

जम्मु कश्मीर में पहला मामला

तमिलनाडु (Tamilnadu) से बेंगलुरु के नेशनल बायोलॉजिकल साइंसेज सेंटर भेजे गए सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट भी पाये गए हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला पाया गया. जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि मरीज स्थानीय है या कहीं से यात्रा कर के आया था. शर्मा ने बताया कि संक्रमण का उक्त मामला रियासी जिले के कटरा में सामने आया है.

पढ़ें : डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए हर जिले से लिए जा रहे 100 सैंपल : टोपे

उन्होंने कहा कि हम लगातार नमूनों को (जीनोम) सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली भेज रहे हैं. हमारे देश के कुछ हिस्सों में वायरस का नया स्वरूप डेल्टा प्लस पाया गया है और ऐसा ही एक मामला कटरा में सामने आया है. कटरा में वैष्णो देवी जाने वाले यात्री रुकते हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने डेल्टा प्लस को चिंताजनक बताया है. ऐसे में आशंका है कि वीओसी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकता है. अभी तक डेल्टा वैरिएंट के भारत में 45,000 सैंपल्स अनुक्रमित किए गए हैं. इनमें से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं. अब तक 40 से अधिक मामलों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में 21 लोग डेल्टा प्लस से पीड़ित हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation- WHO) ने आगाह किया है कि अगर मौजूदा चलन जारी रहता है तो कोविड-19 के सबसे अधिक संक्रामक प्रकार डेल्टा के अन्य स्वरूपों के मुकाबले हावी होने की आशंका है. WHO की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब 85 देशों में इस स्वरूप के मिलने की पुष्टि हुई है और दुनिया के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आते जा रहे हैं.

WHO की ओर से 22 जून को जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर, अल्फा स्वरूप 170 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है, बीटा स्वरूप 119 देशों में, गामा स्वरूप 71 देशों में और डेल्टा स्वरूप का 85 देशों में पता चला है.

अपडेट में कहा गया कि डेल्टा, दुनियाभर के 85 देशों में मिला है, डब्ल्यूएचओ के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आने का चलन जारी है, जिनमें से 11 क्षेत्रों में ये पिछले दो हफ्तों में सामने आए.

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Karnataka) डॉ. के. सुधाकर (Dr. K. Sudhakar) ने कहा कि बेंगलुरु (Bengaluru) में भी कोविड-19 (Covid-19) का डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) मिला है. इसके साथ ही राज्य में डेल्टा प्लस संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गई है.

22 जून को मैसूरु (Mysore) में डेल्टा प्लस का एक मामला मिला था. बुधवार को बेंगलुरु में एक और मामला सामने आया. डॉ. सुधाकर ने बताया कि मरीजों का आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.

जम्मु कश्मीर में पहला मामला

तमिलनाडु (Tamilnadu) से बेंगलुरु के नेशनल बायोलॉजिकल साइंसेज सेंटर भेजे गए सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट भी पाये गए हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला पाया गया. जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि मरीज स्थानीय है या कहीं से यात्रा कर के आया था. शर्मा ने बताया कि संक्रमण का उक्त मामला रियासी जिले के कटरा में सामने आया है.

पढ़ें : डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए हर जिले से लिए जा रहे 100 सैंपल : टोपे

उन्होंने कहा कि हम लगातार नमूनों को (जीनोम) सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, दिल्ली भेज रहे हैं. हमारे देश के कुछ हिस्सों में वायरस का नया स्वरूप डेल्टा प्लस पाया गया है और ऐसा ही एक मामला कटरा में सामने आया है. कटरा में वैष्णो देवी जाने वाले यात्री रुकते हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने डेल्टा प्लस को चिंताजनक बताया है. ऐसे में आशंका है कि वीओसी बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकता है. अभी तक डेल्टा वैरिएंट के भारत में 45,000 सैंपल्स अनुक्रमित किए गए हैं. इनमें से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं. अब तक 40 से अधिक मामलों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में 21 लोग डेल्टा प्लस से पीड़ित हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation- WHO) ने आगाह किया है कि अगर मौजूदा चलन जारी रहता है तो कोविड-19 के सबसे अधिक संक्रामक प्रकार डेल्टा के अन्य स्वरूपों के मुकाबले हावी होने की आशंका है. WHO की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब 85 देशों में इस स्वरूप के मिलने की पुष्टि हुई है और दुनिया के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आते जा रहे हैं.

WHO की ओर से 22 जून को जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर, अल्फा स्वरूप 170 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है, बीटा स्वरूप 119 देशों में, गामा स्वरूप 71 देशों में और डेल्टा स्वरूप का 85 देशों में पता चला है.

अपडेट में कहा गया कि डेल्टा, दुनियाभर के 85 देशों में मिला है, डब्ल्यूएचओ के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आने का चलन जारी है, जिनमें से 11 क्षेत्रों में ये पिछले दो हफ्तों में सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.