ETV Bharat / bharat

Police Reached Rahul Gandhi house: राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान का है मामला - Former Congress President Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर आज पुलिस पहुंची है. दरअसल श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा महिलाओं को लेकर एक बयान दिया गया था. उसी बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा पुलिस के साथ उनके आवास पर पहुंचे हैं.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 4:12 PM IST

राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस की माने तो उन्होंने राहुल गांधी को नोटिस देकर उनसे जानकारी मांगी है. दरअसल ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस की ओर से दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हैं.

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक बयान सामने आया था, जिसमें वो बता रहे थे कि महिलाओं के साथ 'Sexual Assault' किया गया है. उन्हें कई महिलाएं मिली जिनके साथ बलात्कार और शोषण हुआ है. इस नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने उसने ये पूछा है कि हमें उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दें, ताकि हम कार्रवाई कर सकें.

वहीं, स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं. राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई महिलाओं से मिले और उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

  • VIDEO | "Delhi Police team reached Rahul Gandhi's residence in connection with a notice issued to him over his 'women are still being sexually assaulted' remark made during Bharat Jodo Yatra. We are trying to get more info about victims," says Special CP (L&O) Sagar Preet Hooda. pic.twitter.com/jbXd9KRcNG

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के सूत्रों मुताबिक इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि आप उन महिलाओं के बारे जानकारी दें, जिनके बारे में आप अपने बयान में बता रहे थे. पुलिस ने नोटिस में कुछ सवाल भी राहुल गांधी से पूछे हैं कि ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह उनसे मिल कर बताई थी? क्या वो महिलाओं को पहले से जानते थे? क्या उन महिलाओं की जानकारी आपको है?. क्या आपका जो बयान सोशल मीडिया पर है उसे प्रमाणित करते हैं?

  • #WATCH | We've come here to talk to him. Rahul Gandhi gave a statement in Srinagar on Jan 30 that during Yatra he met several women & they told him that they had been raped...We're trying to get details from him so that justice can be given to victims: Special CP (L&O) SP Hooda pic.twitter.com/XDHru2VUMJ

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी बुधवार को नोटिस लेकर राहुल गांधी से मिलने गए थे, लेकिन तीन घंटे इंतज़ार करने के बाद भी राहुल गांधी उनसे नहीं मिले. इसके बाद वो सीनियर अधिकारी गुरुवार को फिर से मिलने गए, उनसे बात करने का समय मांगा, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास टाइम नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस रिसीव करवाया. पुलिस ने राहुल गांधी से नोटिस का जवाब जल्द से जल्द देने के लिए कहा था, ताकि पुलिस इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा सके.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : ईडी ने के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की

राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस की माने तो उन्होंने राहुल गांधी को नोटिस देकर उनसे जानकारी मांगी है. दरअसल ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस की ओर से दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी सांसद राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हैं.

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक बयान सामने आया था, जिसमें वो बता रहे थे कि महिलाओं के साथ 'Sexual Assault' किया गया है. उन्हें कई महिलाएं मिली जिनके साथ बलात्कार और शोषण हुआ है. इस नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने उसने ये पूछा है कि हमें उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दें, ताकि हम कार्रवाई कर सकें.

वहीं, स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम यहां राहुल गांधी से बात करने आए हैं. राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई महिलाओं से मिले और उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

  • VIDEO | "Delhi Police team reached Rahul Gandhi's residence in connection with a notice issued to him over his 'women are still being sexually assaulted' remark made during Bharat Jodo Yatra. We are trying to get more info about victims," says Special CP (L&O) Sagar Preet Hooda. pic.twitter.com/jbXd9KRcNG

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के सूत्रों मुताबिक इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि आप उन महिलाओं के बारे जानकारी दें, जिनके बारे में आप अपने बयान में बता रहे थे. पुलिस ने नोटिस में कुछ सवाल भी राहुल गांधी से पूछे हैं कि ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह उनसे मिल कर बताई थी? क्या वो महिलाओं को पहले से जानते थे? क्या उन महिलाओं की जानकारी आपको है?. क्या आपका जो बयान सोशल मीडिया पर है उसे प्रमाणित करते हैं?

  • #WATCH | We've come here to talk to him. Rahul Gandhi gave a statement in Srinagar on Jan 30 that during Yatra he met several women & they told him that they had been raped...We're trying to get details from him so that justice can be given to victims: Special CP (L&O) SP Hooda pic.twitter.com/XDHru2VUMJ

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी बुधवार को नोटिस लेकर राहुल गांधी से मिलने गए थे, लेकिन तीन घंटे इंतज़ार करने के बाद भी राहुल गांधी उनसे नहीं मिले. इसके बाद वो सीनियर अधिकारी गुरुवार को फिर से मिलने गए, उनसे बात करने का समय मांगा, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास टाइम नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस रिसीव करवाया. पुलिस ने राहुल गांधी से नोटिस का जवाब जल्द से जल्द देने के लिए कहा था, ताकि पुलिस इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा सके.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam : ईडी ने के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की

Last Updated : Mar 19, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.