नई दिल्ली : व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के दो और सदस्यों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते दो साल में 200 से ज्यादा लोगों को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है और उनके बैंक खातों से अब तक 22 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन का भी खुलासा हुआ है. इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपी बीते सात महीने से फरार चल रहे थे.
संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार के अनुसार, बीते साल जुलाई महीने में क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश किया था. इससे पहले पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों नसरुद्दीन, जाहिद, आदित्य और निशांत को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके गैंग के सरगना समयदिन और मुफीद हैं और उन लोगों ने 200 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शन के जरिए अपना शिकार बनाया है.
पुलिस ने इनके 14 बैंक खातों की पहचान की थी, जिसमें 22 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर अनिल शर्मा की देखरेख में एसआई महावीर सिंह की टीम ने बीते आठ फरवरी को समयदिन और मुफीद को सुभाष चौक राजस्थान से गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर से फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट खोलते हैं. इसके बाद वह विभिन्न व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर पुरुष से दोस्ती करते हैं. वह उसे वीडियो कॉल पर लेकर आते हैं जहां पर उन्हें दिखाया जाता है कि कोई लड़की कपड़े उतार रही है. अपने शिकार को वह कपड़े उतारने के लिए कहते हैं. वह जब कपड़े उतारता है तो स्क्रीन रिकॉर्डर से उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है. यहां पर उसे इस बात का भनक भी नहीं लगने दी जाती कि सामने लड़की नहीं है. इस तरह के गैंग दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत में भी सक्रिय हैं.
गिरफ्तार किया गया मुफीद सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. वहीं समयदिन पहले जेसीबी चलाता था. वह मुफीद का जीजा है. ये दोनों मिलकर दो साल से सेक्सटॉर्शन गैंग चला रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गैंग में एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही उनके अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-फ्लैट में चल रहा था धंधा, भूटान, बांगलादेश समेत कई राज्यों से जुड़ा है कनेक्शन