ETV Bharat / bharat

दिल्ली: पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने संदिग्ध आतंकियों से की पूछताछ - crime in india

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सोमवार देर रात स्पेशल के दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये जीशान और ओसामा सहित सभी सात आरोपियों से उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की.

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सोमवार रात लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे. जहां पर संदिग्ध आतंकियों को रखा गया है. यहां उन्होंने पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के साथ इन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ भी की. उन्होंने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये जीशान और ओसामा सहित सभी सात आरोपियों से उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना न केवल दफ्तर से काम कर रहे हैं बल्कि फील्ड में भी लगातार सक्रिय हैं. चंद्रा बंधु मामले की जांच को लेकर जहां वह बीते सप्ताह खुद तिहाड़ जेल पहुंचे थे तो वहीं, रविवार को उन्होंने गोगी हत्याकांड के घटनाक्रम को लेकर रोहिणी कोर्ट का मुआयना किया था. इसी कड़ी में स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए पाकिस्तान बेस्ड आतंकी मॉड्यूल की जानकारी जुटाने के लिए सोमवार रात वह लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल दफ्तर पहुंचे.

पढ़ें: बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मकोका का इस्तेमाल, पुलिस कमिश्नर ने बनाया खास प्लान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान राकेश अस्थाना के साथ विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर और स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा मौजूद थे. पुलिस कमिश्नर ने एक-एक कर संदिग्ध आतंकियों को बुलाया और उनसे जानकारी जुटाई. पुलिस के अनुसार इस मामले में उन्होंने पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ओसामा के चाचा हमैदुर उर रहमान को गिरफ्तार किया गया था.

यह सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस आयुक्त लगभग दो घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में मौजूद रहे और पूछताछ के बाद वहां से निकले.

नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सोमवार रात लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे. जहां पर संदिग्ध आतंकियों को रखा गया है. यहां उन्होंने पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के साथ इन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ भी की. उन्होंने पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये जीशान और ओसामा सहित सभी सात आरोपियों से उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना न केवल दफ्तर से काम कर रहे हैं बल्कि फील्ड में भी लगातार सक्रिय हैं. चंद्रा बंधु मामले की जांच को लेकर जहां वह बीते सप्ताह खुद तिहाड़ जेल पहुंचे थे तो वहीं, रविवार को उन्होंने गोगी हत्याकांड के घटनाक्रम को लेकर रोहिणी कोर्ट का मुआयना किया था. इसी कड़ी में स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए पाकिस्तान बेस्ड आतंकी मॉड्यूल की जानकारी जुटाने के लिए सोमवार रात वह लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल दफ्तर पहुंचे.

पढ़ें: बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मकोका का इस्तेमाल, पुलिस कमिश्नर ने बनाया खास प्लान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस पूछताछ के दौरान राकेश अस्थाना के साथ विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर और स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा मौजूद थे. पुलिस कमिश्नर ने एक-एक कर संदिग्ध आतंकियों को बुलाया और उनसे जानकारी जुटाई. पुलिस के अनुसार इस मामले में उन्होंने पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ओसामा के चाचा हमैदुर उर रहमान को गिरफ्तार किया गया था.

यह सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस आयुक्त लगभग दो घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में मौजूद रहे और पूछताछ के बाद वहां से निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.