ETV Bharat / bharat

International Thugs: सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों से अरबों रुपये ठगने वाले चार इंटरनेशनल ठग गिरफ्तार - गैंगस्टर दीपक बॉक्सर

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर अभियान चलाकर चार ठगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने भारत और अमेरिका समेत कई देशों के सैकड़ों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर अभियान चलाकर सात समंदर पार से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भारत की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई), अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और इंटरपोल के साथ मिलकर अभियान चलाया और चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने भारत और अमेरिका समेत कई देशों के सैकड़ों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है. यह साइबर ठग भारत और युगांडा में रहकर गैंग चलाते थे. पुलिस को पता चला है कि यह लोग जगह-जगह पर कॉल सेंटर खोल कर वहां से कॉलिंग करके लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये लोग खुद को डीईए एजेंट के रूप में प्रस्तुत करते थे और लोगों से ठगी करते थे. ये किसी को विदेश भेजने के नाम पर तो किसी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तो किसी को इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों की नागरिकता दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलते थे. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारत और युगांडा में कई जगह अपने कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगते थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अरबों रुपये के ठगी के मामलों को उजागर किया है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस अप्रैल में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार कर भारत लाई थी. यह इस तरह का दिल्ली पुलिस का पहला अभियान था. सफलता की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने अब चार बड़े ठगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली एनसीआर में दीपक बॉक्सर से बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर अभियान चलाकर सात समंदर पार से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भारत की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई), अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और इंटरपोल के साथ मिलकर अभियान चलाया और चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने भारत और अमेरिका समेत कई देशों के सैकड़ों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है. यह साइबर ठग भारत और युगांडा में रहकर गैंग चलाते थे. पुलिस को पता चला है कि यह लोग जगह-जगह पर कॉल सेंटर खोल कर वहां से कॉलिंग करके लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये लोग खुद को डीईए एजेंट के रूप में प्रस्तुत करते थे और लोगों से ठगी करते थे. ये किसी को विदेश भेजने के नाम पर तो किसी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तो किसी को इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों की नागरिकता दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलते थे. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारत और युगांडा में कई जगह अपने कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगते थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अरबों रुपये के ठगी के मामलों को उजागर किया है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस अप्रैल में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार कर भारत लाई थी. यह इस तरह का दिल्ली पुलिस का पहला अभियान था. सफलता की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने अब चार बड़े ठगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली एनसीआर में दीपक बॉक्सर से बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं था.

ये भी पढ़ें : Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें : Deepak Boxer Arrested In Mexico : इस गैंगस्टर ने बॉक्सिंग में जीते कई मेडल, दिल्ली FBI ने कसा शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.