नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.
इसी क्रम में नार्थ दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन-दवा के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, बचाव के लिए बरतें यह सावधानियां
यह गिरोह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करके इसकी एक यूनिट को 1 लाख से 1 लाख 10 हजार रुपये के बीच में बेच रहा था.
बरामद किए गए कंसंट्रेटर्स की कीमत करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु खुराना, पवन मित्तल, हिमांशु और आयुष बताए हैं. ये सभी दिल्ली के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.