ETV Bharat / bharat

Delhi kapashera motar recover: कापसहेड़ा में मिला मोर्टार, NSG के जवानों ने संभाला मोर्चा - delhi police

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में जमीन में दबा एक मोर्टार मिला है. फिलहाल पुलिस मोर्टार को सुरक्षित डिफ्यूज करने में जुटी हुई है.

्ि
्ि
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:35 PM IST

NSG के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई. जब जमीन के अंदर दबा हुआ एक संदिग्ध वस्तु मिला है. इसकी सूचना दिल्‍ली पुलिस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मौके से जो संदिग्ध वस्तु मिली है. बताया जा रहा है कि यह एक मोर्टार है. काफी एहतियात के साथ एनएसजी कमांडो की देखरेख में मौके पर काम चल रहा है. पुलिस मोर्टार को सुरक्षित डिफ्यूज करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार नाले की सफाई करते समय यह मोर्टार मिला है.

मोर्टार को सुरक्षित डिफ्यूज करने में जुटी पुलिस: मोटार मिलने के संबंध में डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे दिन में जब एमसीडी की टीम वहां पर ड्रेनेज साफ करने का काम कर रही थी. उसी दौरान उन्हें यह संदिग्ध एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला था. कापासेड़ा गांव के पास स्थित एक कॉलेज के पास यह मिला है. सूचना के तुरंत बाद उस क्षेत्र को कॉर्डनऑफ किया गया है. बम स्क्वाड और एनएसजी को बुलाया गया. शुरुआती जांच में लग रहा है कि बरामद मोर्टार काफी पुराना है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. अभी तक एनएसजी की तरफ से यह क्लियर नहीं किया गया है कि पूरा मामला आखिर क्या है.

ये भी पढ़ें: Saket Court Firing: कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, आरोपी असलहा लेकर कैसे पहुंचा अंदर

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इससे पहले 10 अप्रैल को बम मिलने की खबर सामने आई थी. उस दौरान पुलिस ने नॉर्थ आउटर दिल्ली इलाके में 8 देशी हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. इससे पहले बीते साल 25 अप्रैल को भी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पुराना ग्रेनेड मिला था.

ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के लिए तीन का आंकड़ा कैसे बन गया काल, पढ़ें नंबरों के खेल की Inside Story

NSG के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई. जब जमीन के अंदर दबा हुआ एक संदिग्ध वस्तु मिला है. इसकी सूचना दिल्‍ली पुलिस को दी गई. सूचना पाकर तुरंत दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मौके से जो संदिग्ध वस्तु मिली है. बताया जा रहा है कि यह एक मोर्टार है. काफी एहतियात के साथ एनएसजी कमांडो की देखरेख में मौके पर काम चल रहा है. पुलिस मोर्टार को सुरक्षित डिफ्यूज करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार नाले की सफाई करते समय यह मोर्टार मिला है.

मोर्टार को सुरक्षित डिफ्यूज करने में जुटी पुलिस: मोटार मिलने के संबंध में डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे दिन में जब एमसीडी की टीम वहां पर ड्रेनेज साफ करने का काम कर रही थी. उसी दौरान उन्हें यह संदिग्ध एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला था. कापासेड़ा गांव के पास स्थित एक कॉलेज के पास यह मिला है. सूचना के तुरंत बाद उस क्षेत्र को कॉर्डनऑफ किया गया है. बम स्क्वाड और एनएसजी को बुलाया गया. शुरुआती जांच में लग रहा है कि बरामद मोर्टार काफी पुराना है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. अभी तक एनएसजी की तरफ से यह क्लियर नहीं किया गया है कि पूरा मामला आखिर क्या है.

ये भी पढ़ें: Saket Court Firing: कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, आरोपी असलहा लेकर कैसे पहुंचा अंदर

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इससे पहले 10 अप्रैल को बम मिलने की खबर सामने आई थी. उस दौरान पुलिस ने नॉर्थ आउटर दिल्ली इलाके में 8 देशी हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. इससे पहले बीते साल 25 अप्रैल को भी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पुराना ग्रेनेड मिला था.

ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के लिए तीन का आंकड़ा कैसे बन गया काल, पढ़ें नंबरों के खेल की Inside Story

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.