नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि यह गिद्ध बनने का समय नहीं है. अदालत ने सवाल किया कि क्या यह कोई अच्छी मानवीय भावना है ?
कोर्ट ने केजरीवाल सरकार की नाकामी को लेकर कहा कि यह गड़बड़ी है जिसका समाधान करने में आप विफल रहे हैं. कोर्ट ने ऑक्सीजन प्लांट के प्रबंधन के संदर्भ में दिल्ली सरकार से कहा कि यदि आपसे स्थिति नहीं संभल रही तो बताएं, हम केंद्र सरकार को इसे संभालने का निर्देश देंगे.
उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर कहा कि आपके पास शक्ति है, ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय संकट के वक्त मूक दर्शक बने नहीं रह सकते : सुप्रीम कोर्ट
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले हफ्ते देखे गए ऑक्सीजन संकट को एक हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, हालात में काफी सुधार हुआ है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 मई तक 1,200 नए आईसीयू बिस्तर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक महीने के भीतर 44 नए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे.