नई दिल्ली : कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के चलते दिल्ली सरकार ने दुबई की एतिहाद एयरवेज़ कम्पनी को नोटिस भेजा है. एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन न करने के मामले में ये नोटिस जारी हुआ है.
एयरपोर्ट पर नोडल इंचार्ज, वसंत विहार एसडीएम ने एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स के लिए ये नोटिस जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक़, अबु धाबी से दिल्ली पहुंची इस फ्लाइट के 2 फीसदी लोगों को चिन्हित कर कोरोना टेस्ट किया जाना था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
पढ़ेंः राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 10 हुई, विदेश से लौटे दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव