ETV Bharat / bharat

मदद के लिए सीएम पटनायक ने बढ़ाए हाथ, दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया करेगा ओडिशा - delhi Odisha

देशभर में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. इसको लेकर ओडिशा ने दिल्ली की मदद की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ओडिशा मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है.

Oxygen
Oxygen
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:18 PM IST

भुवनेश्वर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड​​-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ओडिशा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को दी गई कुल ऑक्सीजन में से अधिकतम ओडिशा ने दी है. हालांकि नए आवंटित कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ और दिन लग सकते हैं. हम इस संकट के समय में समय बचाने के लिए ओडिशा से समान लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

केजरीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ओडिशा से ऑक्सीजन कोटा उठाने की सुविधा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था.

पढ़ें :- ऑक्सीजन बिना हो रही मौतों से डॉक्टर भी विचलित, बेबसी में आंखों से छलके आंसू

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है.

रिपोर्ट के अनुसार, 21 अप्रैल को किए गए आवंटन के अनुसार, दिल्ली को ओडिशा से 70 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन मिली. राउरकेला स्टील प्लांट प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और टाटा कलिंगा नगर दिल्ली को प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदान करेगा.

भुवनेश्वर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड​​-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए ओडिशा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को दी गई कुल ऑक्सीजन में से अधिकतम ओडिशा ने दी है. हालांकि नए आवंटित कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ और दिन लग सकते हैं. हम इस संकट के समय में समय बचाने के लिए ओडिशा से समान लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

केजरीवाल ने एक ट्वीट के माध्यम से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ओडिशा से ऑक्सीजन कोटा उठाने की सुविधा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था.

पढ़ें :- ऑक्सीजन बिना हो रही मौतों से डॉक्टर भी विचलित, बेबसी में आंखों से छलके आंसू

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है.

रिपोर्ट के अनुसार, 21 अप्रैल को किए गए आवंटन के अनुसार, दिल्ली को ओडिशा से 70 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन मिली. राउरकेला स्टील प्लांट प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और टाटा कलिंगा नगर दिल्ली को प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदान करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.