ETV Bharat / bharat

अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर केजरीवाल ने की आरती - दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर आरती की. इस दौरान उन्होंने कहा हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह, एक टीम की तरह काम करें तो इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है

अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर केजरीवाल ने की आरती
अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर केजरीवाल ने की आरती
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 8:47 PM IST

नई दिल्ली : राम नगरी में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सरयू तट के किनारे मौजूद संतों ने अंग वस्त्र भेंट कर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करीब 15 मिनट तक मां सरयू की आरती उतारी और संतों से आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं. हम एक टीम की तरह काम करें दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन सकते हैं.उन्होंने कहा, मेरा दिल्ली चलाने का पांच साल का अनुभव कहता है कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह, एक टीम की तरह काम करें तो इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.

अयोध्या में सरयू घाट पहुंचे केजरीवाल

इसके बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि आज मुझे अयोध्या आने का मौका मिला है. कल सुबह भगवान श्री रामलला और हनुमान जी का दर्शन करूंगा. भगवान श्री राम की कृपा और सभी देवताओं के आशीर्वाद से देश से कोरोना नाम की महामारी खत्म होगी. देश की तमाम समस्याएं समाप्त होंगी और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.

अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर केजरीवाल ने की आरती

अपने 15 मिनट के संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल अयोध्या की महिमा का बखान करते करते दिल्ली सरकार और अपने कामकाज का गुणगान भी करने लगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में सब कुछ अच्छा हो गया है, अच्छी बिजली, अच्छी सड़क, पानी और अच्छी चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था आम लोगों को मिल रही है. ऐसा संभव हो पाया है पूरे देश में विकास की बयार बह सकती है. ऐसा करना मुश्किल नहीं है. हम सब मिलकर ऐसा कर सकते हैं. भगवान राम की कृपा और सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद होगा तो हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने यात्राओं और जनसभाओं के जरिए अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल कहां पीछे रहने वाले हैं.

यूपी की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे अरविंद केजरीवाल ने यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इन्हीं चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए अरविंद केजरीवाल यूपी के दौरे पर हैं.

पढ़ें - अरविंद केजरीवाल एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू : संत राजू दास

इस बीच अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे नेता एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू हैं. इनकी धर्म में और देवी-देवताओं में कोई आस्था नहीं है. यह वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा से भगवान राम के अस्तित्व को नकारा है.

महंत राजू दास ने अरविंद केजरीवाल को कालनेमि का दर्जा देते हुए कहा कि ऐसे लोग छद्म रूप धरकर हिंदू समाज को भ्रमित करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे लोगों से हिंदू समाज को और आम जनमानस को सचेत रहने की जरूरत है.

नई दिल्ली : राम नगरी में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सरयू तट के किनारे मौजूद संतों ने अंग वस्त्र भेंट कर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करीब 15 मिनट तक मां सरयू की आरती उतारी और संतों से आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं. हम एक टीम की तरह काम करें दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन सकते हैं.उन्होंने कहा, मेरा दिल्ली चलाने का पांच साल का अनुभव कहता है कि हम 130 करोड़ लोग एक परिवार की तरह, एक टीम की तरह काम करें तो इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.

अयोध्या में सरयू घाट पहुंचे केजरीवाल

इसके बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि आज मुझे अयोध्या आने का मौका मिला है. कल सुबह भगवान श्री रामलला और हनुमान जी का दर्शन करूंगा. भगवान श्री राम की कृपा और सभी देवताओं के आशीर्वाद से देश से कोरोना नाम की महामारी खत्म होगी. देश की तमाम समस्याएं समाप्त होंगी और देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.

अयोध्या में सरयू घाट पहुंच कर केजरीवाल ने की आरती

अपने 15 मिनट के संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल अयोध्या की महिमा का बखान करते करते दिल्ली सरकार और अपने कामकाज का गुणगान भी करने लगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में सब कुछ अच्छा हो गया है, अच्छी बिजली, अच्छी सड़क, पानी और अच्छी चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था आम लोगों को मिल रही है. ऐसा संभव हो पाया है पूरे देश में विकास की बयार बह सकती है. ऐसा करना मुश्किल नहीं है. हम सब मिलकर ऐसा कर सकते हैं. भगवान राम की कृपा और सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद होगा तो हमारा देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने यात्राओं और जनसभाओं के जरिए अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल कहां पीछे रहने वाले हैं.

यूपी की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे अरविंद केजरीवाल ने यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इन्हीं चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए अरविंद केजरीवाल यूपी के दौरे पर हैं.

पढ़ें - अरविंद केजरीवाल एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू : संत राजू दास

इस बीच अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे नेता एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू हैं. इनकी धर्म में और देवी-देवताओं में कोई आस्था नहीं है. यह वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा से भगवान राम के अस्तित्व को नकारा है.

महंत राजू दास ने अरविंद केजरीवाल को कालनेमि का दर्जा देते हुए कहा कि ऐसे लोग छद्म रूप धरकर हिंदू समाज को भ्रमित करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे लोगों से हिंदू समाज को और आम जनमानस को सचेत रहने की जरूरत है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.