नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स सात विकेट से हराया. दिल्ली ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 190 रन बना लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया.
दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने मैच में सर्वाधिक 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में में 54 गेंदों का सामना किया. इस दौरान शिखर ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शो ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की.
कप्तान पंत 15 रन बनाकर नाबाद लौटे जिन्होंने 12 गेंदों पर 2 चौके लगाए. मार्कस स्टॉयनिस ने 14 रन बनाए.
चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो ने पृथ्वी को आउट किया.
इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 189 रन टारगेट रखा. चेन्नई के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों पर 3 चौकों, 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. उनके अलावा मोइन अली ने 36 रन बनाए जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे थे.
वहीं सैम करेन ने तूफानी पारी खेली और15 गेंदों पर 34 रन बनाए ,जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए.