देहरादून: उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बीते दिनों अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. अगस्त्य चौहान एक आर्म रेसलर (पंजा पहलवान) भी था, जो उन्हें विरासत में उनके पिता से मिली थी. वही तेज बाइक चलाने और रैश ड्राइविंग को लेकर देहरादून पुलिस ने अगस्त्य पर कई बार कार्रवाई भी की थी.
परिजनों ने जताई हिट एन रन की आशंका: देहरादून निवासी अगस्त्य चौहान की 3 मई को अलीगढ़ के समीप यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई. अगस्त्य की मौत को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ अगस्त्य के परिजन ने इसको हिट एंड रन का आरोप लगाते हुए दुर्घटना की जांच के लिए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, दूसरी तरफ इस घटना का एक पहलू रैश ड्राइविंग से भी जुड़ा हुआ है.
पिता से सीखा आर्म रेसलर का हुनर: अगस्त्य देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. वह अपनी महंगी बाइक और रोमांच के जरिए लोगों का खूब ध्यान आकर्षित करता था. अपने बाइक रेसिंग का वीडियो वह अक्सर यूट्यूब पर डाला करता था. अगस्त्य चौहान ने बहुत कम समय में यूट्यूब पर इतनी ख्याति प्राप्त की कि देखते-देखते उसका यूट्यूब चैनल कुछ ही समय में 1.28 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो गए. इसके अलावा अगस्त्य एक आर्म रेसलर भी था. उन्होंने यह हुनर अपने अपने पिता से सीखा था. उनके पिता भी एक आर्म रेसलर हैं. अगस्त्य ने कई पंजा लड़ाने की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी जीता है.
3 मई को बाइक एक्सीडेंट में हुई थी मौत: अगस्त्य अपने दोस्तों के साथ बुधवार 3 मई को यमुना एक्सप्रेस वे पर राइड कर रहा था. इस दौरान एक भीषण एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरी बाइकर्स कम्युनिटी सकते में है. देहरादून में भी इस घटना को लेकर लोगों में काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कई लोग इस घटना के पीछे रैश ड्राइविंग को मुख्य वजह बता रहे हैं. वही, देहरादून पुलिस के अनुसार अगस्त्ये का पहले कई बार चालान काटा जा चुका है. रैश ड्राइविंग के चलते अगस्त्य का देहरादून पुलिस ने माफी मांगने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था.
ये भी पढ़ें: 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बाइक चलाकर वीडियो बनाने में चली गई यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की जान
सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए मौत की रेस: एसपी ट्रैफिक देहरादून अक्षय कोंडे का कहना है कि देहरादून में कई बार रैश ड्राइविंग और बाइक स्टंट कर यूट्यूबर्स वीडियो बना रहे हैं. इन बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए कई बार देहरादून पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाते हैं. उन्होंने कहा पहले चरण में 12 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिनकी सबसे ज्यादा शिकायतें थी और उनकी थाने में काउंसलिंग भी की गई थी. देहरादून में रैश ड्राइविंग के हॉटस्पॉट देहरादून स्टेडियम, मालदेवता, किमाड़ी रोड जैसे जगह है. जहां पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है. इसी के तहत अगस्त्य पर भी कार्रवाई की गई थी. जिसकी वीडियो भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली थी.
रैश ड्राइविंग कानूनी रूप से अपराध: पुलिस का कहना है कि रैश ड्राइविंग में जितना खतरा बाइक राइडर को है, उतना ही खतरा वहां पर चल रहे आम नागरिक को भी होता है. ज्यादा रफ्तार से बाइक चलाने को आईपीसी 336 में एक खतरनाक हथियार की संज्ञा दी गई है, जिससे दुर्घटना होने पर इसे एक हथियार से किए गया हमले के बराबर माना जाता है. देहरादून एसपी ट्रैफिक ने कहा देहरादून के एक फेमस यूट्यूबर पर की जान रैश ड्राइविंग में चली गई है, लिहाजा रैश ड्राइविंग के खिलाफ जागरूकता अभियान को और अधिक तेज करने की जरूरत है. साथ ही देहरादून पुलिस और ऐसे बाइकर्स पर अधिक सख्ती से निपटेगी.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के घरवालों को बेटे के मर्डर का शक, अलीगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच
यूट्यूबर को नहीं पड़ता चालान से फर्क: देहरादून ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लगातार इस तरह के यूट्यूबर्स पर कार्रवाई की जाती है, जो अपने कंटेंट में रैश ड्राइविंग या फिर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई का इन लोगों पर इसलिए असर नहीं पड़ता है, क्योंकि यह लाखों-करोड़ों में अपने यूट्यूब चैनल से कमाते आ रहे हैं. इनके पास लाखों की महंगी गाड़ियां होती है. लिहाजा इन पर पुलिस द्वारा लगाए गए छोटे-मोटे चालान का कोई फर्क नहीं पड़ता है. पुलिस का कहना है कि यह सब सब्सक्राइबर बढ़ाने की रेस है और इसे बढ़ावा न मिले, इसके लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में भी इस संबंध में शिकायत की गई है. लगातार पुलिस द्वारा अभियान इस संबंध में चलाया जाएगा.