नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में 98वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister rajnath singh) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के हालात को लेकर कहा कि भारत के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की है, छात्रों को सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि परसों सीसीएस की जो बैठक हुई थी उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि सबको लाएंगे. भारत सरकार उनका खर्चा उठाएगी.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सीसीएस की बैठक के बाद इनको वापस लाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है. उसके कई दिन पहले से ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो भी छात्र यूक्रेन में है उनके सकुशल वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी कुछ लोग आ भी चुके हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विदेश मंत्री से भारत के विदेश मंत्री ने बात की है. छात्रों को सकुशल वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कहा कि हमारी ख्वाहिश है यूक्रेन में हालात सामान्य होने चाहिए.
ये भी पढ़ें - एयर इंडिया का विमान 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना, रात तक पहुंचेगा मुंबई