जम्मू: रक्षा जनसंपर्क अधिकारी जम्मू ने सोमवार को कहा कि भारतीय वायु सेना 22 सितंबर को जम्मू में शानदार एयर शो का प्रदर्शन करेगी (jammu airshow), आम जनता को 22 सितंबर को एयरफोर्स स्टेशन जम्मू के पीर बाबा गेट से एयर शो देखने की अनुमति होगी.
ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू में लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भारतीय संघ में शामिल होने के 76 साल पूरे होने और वायु सेना स्टेशन जम्मू की हीरक जयंती के अवसर पर भारतीय वायुसेना और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार संयुक्त रूप से एक भव्य और शानदार एयर शो का आयोजन कर रही है.
एयर शो में विश्व प्रसिद्ध IAF एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT), आकाशगंगा डेयरडेविल स्काईडाइविंग टीम, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT), Mi-171v हेलीकॉप्टर और IAF बैंड शामिल होंगे.
भारतीय वायु सेना की विश्व प्रसिद्ध टीमें 22 सितंबर 2023 को 09:30-11:00 बजे तक वायु सेना स्टेशन जम्मू में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी. आम जनता के लिए प्रवेश पीर बाबा एयरफोर्स स्टेशन जम्मू के पास दो द्वारों से सुबह 9 बजे तक है.
उधर, सूत्रों ने बताया कि भव्य आयोजन के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान हवाई करतब और युद्धाभ्यास का प्रदर्शन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मुख्य अतिथि होने की उम्मीद है.
लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि प्रदर्शन युवाओं को विशिष्ट सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करेगा. प्रवक्ता ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता को विमानन के खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना और वे विमानन सुरक्षा में कैसे सहायता कर सकते हैं, यह भी बताया जाएगा.