ETV Bharat / bharat

Rajasthan : C-20 समिट का उद्घाटन, रक्षा मंत्री बोले- सिविल सोसायटी हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के जयपुर में शनिवार को C-20 समिट का उद्घाटन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और C-20 की अध्यक्ष अमृतानंदमयी देवी अम्मा ने पॉलिसी पैक का विमोचन किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
C-20 समिट का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:34 PM IST

जयपुर में C-20 समिट का उद्घाटन

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में C-20 के तीन दिवसीय सम्मेलन का शनिवार को आगाज हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और C-20 की अध्यक्ष अमृतानंदमयी देवी अम्मा ने पॉलिसी पैक का विमोचन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस को C-20 के जरिए एक प्लेटफार्म मिला है, जो हेल्थ, एजुकेशन, जेंडर इक्वलिटी और एनवायरमेंट के क्षेत्र में काम कर रहा है.

सिविल सोसाइटी के पास मल्टीपल रास्ते : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के जरिए देश में बदलाव देखने को मिला है. अब सिविल सोसाइटी सोशल, कल्चरल और पॉलिटिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण रोल निभा रही है. सरकार और सिविल सोसाइटी दोनों इन क्षेत्रों में काम कर रही है. सरकार फॉर्मल तरीके से पॉलिसी मेकिंग करते हुए काम कर रही है, जबकि सिविल सोसाइटी के पास मल्टीपल रास्ते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Politics : जेपी नड्डा का यह बयान कर रहा इशारा, क्या वसुंधरा राजे नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव ?

पॉलिसी पैक का विमोचन : राजनाथ सिंह ने कहा कि G-20 का फोकस एनवायरनमेंट के साथ इकोनामिक डेवलपमेंट पर है. G-20 के सहभागी समूह C-20 के इस फोरम पर जो पॉलिसी रिकमेंड होगी, उससे सोसाइटी में पॉजिटिव चेंजेज आएंगे. इस दौरान उन्होंने C-20 की अध्यक्ष अम्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वो गरीब और पिछड़ों के लिए काम कर रही हैं, वो एक बड़ी प्रेरणा का स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि अम्मा मेरे लिए भगवान के समान हैं. इस दौरान उन्होंने उनके पैर भी छुए. इसके बाद 16 कार्य समूह की ओर से तय की गई पॉलिसी पैक का विमोचन भी किया गया.

वसुधैव कुटुंबकम का दिया संदेश : आध्यात्म पर केंद्रित अपने संबोधन में अम्मा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग सदा रहेंगे जो प्रगति में बाधा बनेंगे, उनके कारण सर्व धर्म के पथ से न हटें. विश्व कल्याण के कार्य की ओर अग्रसर रहने वाला कभी अकेला नहीं रहता. जगत की विभिन्न शक्तियां हमेशा उनके साथ रहती हैं. अम्मा ने बताया कि वो लोगों की पीड़ा और दुख को समझते हुए इसे दूर करने के कार्य में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी पर हो रही चर्चा का जिक्र किया. आखिर में उन्होंने मनुष्य के जीवन में आध्यात्म की प्रासंगिकता की बात कहते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया. उद्घाटन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, C-20 की अध्यक्ष अमृतानंदयी देवी अम्मा, मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे, मंत्री शकुंतला रावत, सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे.

जयपुर में C-20 समिट का उद्घाटन

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में C-20 के तीन दिवसीय सम्मेलन का शनिवार को आगाज हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और C-20 की अध्यक्ष अमृतानंदमयी देवी अम्मा ने पॉलिसी पैक का विमोचन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस को C-20 के जरिए एक प्लेटफार्म मिला है, जो हेल्थ, एजुकेशन, जेंडर इक्वलिटी और एनवायरमेंट के क्षेत्र में काम कर रहा है.

सिविल सोसाइटी के पास मल्टीपल रास्ते : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के जरिए देश में बदलाव देखने को मिला है. अब सिविल सोसाइटी सोशल, कल्चरल और पॉलिटिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण रोल निभा रही है. सरकार और सिविल सोसाइटी दोनों इन क्षेत्रों में काम कर रही है. सरकार फॉर्मल तरीके से पॉलिसी मेकिंग करते हुए काम कर रही है, जबकि सिविल सोसाइटी के पास मल्टीपल रास्ते हैं.

पढ़ें. Rajasthan Politics : जेपी नड्डा का यह बयान कर रहा इशारा, क्या वसुंधरा राजे नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव ?

पॉलिसी पैक का विमोचन : राजनाथ सिंह ने कहा कि G-20 का फोकस एनवायरनमेंट के साथ इकोनामिक डेवलपमेंट पर है. G-20 के सहभागी समूह C-20 के इस फोरम पर जो पॉलिसी रिकमेंड होगी, उससे सोसाइटी में पॉजिटिव चेंजेज आएंगे. इस दौरान उन्होंने C-20 की अध्यक्ष अम्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वो गरीब और पिछड़ों के लिए काम कर रही हैं, वो एक बड़ी प्रेरणा का स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि अम्मा मेरे लिए भगवान के समान हैं. इस दौरान उन्होंने उनके पैर भी छुए. इसके बाद 16 कार्य समूह की ओर से तय की गई पॉलिसी पैक का विमोचन भी किया गया.

वसुधैव कुटुंबकम का दिया संदेश : आध्यात्म पर केंद्रित अपने संबोधन में अम्मा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग सदा रहेंगे जो प्रगति में बाधा बनेंगे, उनके कारण सर्व धर्म के पथ से न हटें. विश्व कल्याण के कार्य की ओर अग्रसर रहने वाला कभी अकेला नहीं रहता. जगत की विभिन्न शक्तियां हमेशा उनके साथ रहती हैं. अम्मा ने बताया कि वो लोगों की पीड़ा और दुख को समझते हुए इसे दूर करने के कार्य में जुट गईं. इस दौरान उन्होंने पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी पर हो रही चर्चा का जिक्र किया. आखिर में उन्होंने मनुष्य के जीवन में आध्यात्म की प्रासंगिकता की बात कहते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया. उद्घाटन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, C-20 की अध्यक्ष अमृतानंदयी देवी अम्मा, मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे, मंत्री शकुंतला रावत, सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.