जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 जुलाई की दोपहर यहां भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे. राजनाथ विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक स्थिति की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में पार्टी के 25 प्रमुख नेता शामिल होंगे.
इसके साथ ही राजनाथ सिंह सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर के सभी शहीदों के परिवारों का सम्मान करेंगे. जम्मू और कश्मीर पीपुल्स फोरम (JKPF) द्वारा आयोजित एक समारोह में 1947 से जम्मू और कश्मीर के लगभग 2000 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने की तैयारी है. विजय दिवस पर ये कार्यक्रम गुलशन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आरएसएस के नेता भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि सेना 24 से 26 जुलाई तक द्रास में कारगिल विजय दिवस समारोह की कड़ी में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
पढ़ें- जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'