परलाखेमुंडी (गजपति जिला): ओडिशा में हुए पंचायत चुनाव में बीजू जनता दल (BJD) ने शानदार जीत दर्ज की है. चुनाव में किसी की जीत होती है तो कोई हारता है. लेकिन पंचायत चुनाव के बाद गजपति जिला के परलाखेमुंडी इलाके की घटना चर्चा में है. यहां अपनी हार से बौखलाए एक उम्मीदवार ने ऐसा किया कि पुलिस प्रशासन को भी दखल देना पड़ रहा है. दरअसल उसने एक रास्ते को बड़े पत्थरों से बंद करा दिया कि पांच गांवों का संपर्क ही कट गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गजपति जिले के रायगड़ा प्रखंड के गंगबाड़ा पंचायत में पिछले 15 साल से हरिबंधु कारजी या उनके परिवार के सदस्य निर्दलीय जीतकर सरपंच बनते रहे हैं. हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में भी कारजी सरपंच चुने गए.
हारने वाले उम्मीदवारों में से एक ने कथित तौर पर 5 गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क को काट दिया. उसने कथित तौर पर सड़क पर गड्ढे खोद दिए, और बड़े पत्थरों से सड़क बंद करा दी. निर्वाचित सरपंच ने कुछ अन्य स्थानीय लोगों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर गई और रास्ता खुलवाने का प्रयास किया.
बीजू जनता दल ने दर्ज की है रिकॉर्ड जीत
गौरतलब है कि ओडिशा में हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उसने अपने विपक्षियों को काफी पीछे छोड़ते हुए कुल 851 जिला परिषद क्षेत्रों में से 766 पर कब्जा किया है. इस तरह बीजेडी ने 2017 के चुनाव की तुलना में अपना ही अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2017 के पंचायत चुनावों में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने 473 जिला परिषद की सीटें जीती थीं, जबकि इस साल पार्टी ने 2022 में 290 नई सीटें अपने विपक्षियों से छीनी है. बीजेडी ने पंचायत चुनाव में लगभग 2.10 करोड़ वोटों में से 52.73 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.
पढ़ें- Odisha Panchayat Polls: बीजद ने 542 जिला परिषद सीटों पर जीत दर्ज की