ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: शिमला में Corona Positive मरीज की मौत, प्रदेश में Active मामले 60 पहुंचे

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक 75 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. मरीज को निमोनिया था और जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन एक दम से मरीज को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. (coronavirus update himachal) (coronavirus cases hp) (coronavirus patient died shimla)

death reported from corona in himachal Pradesh
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में Corona से एक व्यक्ति की जान गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान आईजीएमसी शिमला में 75 साल के व्यक्ति की कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हुई है. मरीज को निमोनिया था और जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन एक दम से मरीज को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. वहीं, जांच के दौरान मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4193 हो गया है. गौरतलब है कि कांगड़ा जिले में 2 दिसंबर 2022 को कोरोना से एक महिला की मौत हुई थी. NHM के 5 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 414 लोगों की कोरोना जांच के बाद 19 नए कोरोना के मरीज मिले. इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की गिनती बढ़कर 60 हो गई है. वहीं, आज 10 लोगों ने कोरोना को हराया है.

death reported from corona in himachal Pradesh
NHD द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन.

वहीं, सोलन जिले की बात करें तो कोरोना के 25 Active Case हो गए हैं. हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 9, मंडी में 7, शिमला में 6 मामले, ऊना और सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर व चंबा में एक-एक Active Case है. बिलासपुर और लाहौल स्पीति में कोई भी Active Case नहीं है. इसके साथ ही मंडी जिले में कोरोना से अब तक 515 लोगों की मौत हुई है. शिमला जिले में 729, बिलासपुर जिले में 97, चंबा जिले में 179, हमीरपुर जिले में 333, किन्नौर जिले में 41, कुल्लू जिले में 164, लाहौल स्पीति जिले में 18, सिरमौर जिले में 227, सोलन जिले में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है.

death reported from corona in himachal Pradesh
NHD द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन.

कोरोना से बचाव कैसे करें: साबुन और पानी से हाथ साफ करें. छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें. सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें. हाथों को बार-बार सोप (साबुन) और साफ पानी से धोएं. सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए Tissue को फेंक दें. बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नोज़ और मुंह को न छुएं. जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें. इसके अलावा कोरोना का संक्रमण होने पर मरीज में बुखार, सूखी खांसी, 1 हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि कोरोना एक बार फिर सक्रिय गया है. लोग सावधानी बरतें और लक्षण दिखने पर अस्पताल में जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें- Coronavirus Case India : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में Corona से एक व्यक्ति की जान गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान आईजीएमसी शिमला में 75 साल के व्यक्ति की कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हुई है. मरीज को निमोनिया था और जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन एक दम से मरीज को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. वहीं, जांच के दौरान मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4193 हो गया है. गौरतलब है कि कांगड़ा जिले में 2 दिसंबर 2022 को कोरोना से एक महिला की मौत हुई थी. NHM के 5 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 414 लोगों की कोरोना जांच के बाद 19 नए कोरोना के मरीज मिले. इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की गिनती बढ़कर 60 हो गई है. वहीं, आज 10 लोगों ने कोरोना को हराया है.

death reported from corona in himachal Pradesh
NHD द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन.

वहीं, सोलन जिले की बात करें तो कोरोना के 25 Active Case हो गए हैं. हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 9, मंडी में 7, शिमला में 6 मामले, ऊना और सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर व चंबा में एक-एक Active Case है. बिलासपुर और लाहौल स्पीति में कोई भी Active Case नहीं है. इसके साथ ही मंडी जिले में कोरोना से अब तक 515 लोगों की मौत हुई है. शिमला जिले में 729, बिलासपुर जिले में 97, चंबा जिले में 179, हमीरपुर जिले में 333, किन्नौर जिले में 41, कुल्लू जिले में 164, लाहौल स्पीति जिले में 18, सिरमौर जिले में 227, सोलन जिले में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की जान गई है.

death reported from corona in himachal Pradesh
NHD द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन.

कोरोना से बचाव कैसे करें: साबुन और पानी से हाथ साफ करें. छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें. सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें. हाथों को बार-बार सोप (साबुन) और साफ पानी से धोएं. सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए Tissue को फेंक दें. बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नोज़ और मुंह को न छुएं. जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें. इसके अलावा कोरोना का संक्रमण होने पर मरीज में बुखार, सूखी खांसी, 1 हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग में उप निदेशक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि कोरोना एक बार फिर सक्रिय गया है. लोग सावधानी बरतें और लक्षण दिखने पर अस्पताल में जांच करवाएं.

ये भी पढ़ें- Coronavirus Case India : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.