ETV Bharat / bharat

केरल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - कन्नूर जिले परिवार के पांच सदस्यों की मौत

केरल के कन्नूर जिले में एक परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. फिलहाल इसे सामूहिक आत्महत्या बताया जा रहा है. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच में जुटी है.

Death of five members of a family in Kerala
केरल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : May 24, 2023, 1:21 PM IST

Updated : May 24, 2023, 1:44 PM IST

कन्नूर: जिले के चेरुपुझा पडीचलिल इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या हत्या का इसके बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि महिला ने दूसरी शादी की जिसके बाद से परिवार में कलह होने लगा था.

कन्नूर जिले के चेरुवथुर की रहने वाली श्रीजा, उनके दूसरे पति शाजी और उनके बच्चे सूरज (12), सुजिन (8) और सुरभि (6) की मौत हो गई. तीनों बच्चे श्रीजा के पहले पति की संतान थी. पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष यह है कि दोनों ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है.

थाने बुलाया था : डीएसपी केई प्रेमचंद्रन ने बताया कि श्रीजा को आज सुबह करीब छह बजे थाने बुलाया था. पता चला कि कोई पारिवारिक समस्या है. दो सप्ताह पहले हुई दूसरी शादी के बाद विवाद बढ़ गया. लिहाजा दोनों को थाने बुलाया गया. लेकिन आज सुबह श्रीजा ने थाने में फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर रही है. डीएसपी केई प्रेमचंद्रन ने कहा कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा कि बच्चों की हत्या की गई है या नहीं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल में हुई मौत, बाप ने बेटे का शव लेने से कर दिया था इनकार

सदमे में परिजन : दूसरी शादी के बाद घर में आए दिन विवाद होते रहते थे. स्थानीय लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वे घातक कदम उठाएंगे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. चेरुवथुर की मूल निवासी श्रीजा अपने पूर्व पति सुनील के नाम पर एक जगह पर रहती थी. शाजी पहले से ही शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं. दोनों ने बिना तलाक लिए दूसरी बार शादी की. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आपसी विवाद मौत का कारण हो सकता है. श्रीजा के परिवार ने शाजी के साथ उनके रिश्ते और शादी का भी विरोध किया था.

कन्नूर: जिले के चेरुपुझा पडीचलिल इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या हत्या का इसके बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि महिला ने दूसरी शादी की जिसके बाद से परिवार में कलह होने लगा था.

कन्नूर जिले के चेरुवथुर की रहने वाली श्रीजा, उनके दूसरे पति शाजी और उनके बच्चे सूरज (12), सुजिन (8) और सुरभि (6) की मौत हो गई. तीनों बच्चे श्रीजा के पहले पति की संतान थी. पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष यह है कि दोनों ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है.

थाने बुलाया था : डीएसपी केई प्रेमचंद्रन ने बताया कि श्रीजा को आज सुबह करीब छह बजे थाने बुलाया था. पता चला कि कोई पारिवारिक समस्या है. दो सप्ताह पहले हुई दूसरी शादी के बाद विवाद बढ़ गया. लिहाजा दोनों को थाने बुलाया गया. लेकिन आज सुबह श्रीजा ने थाने में फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर रही है. डीएसपी केई प्रेमचंद्रन ने कहा कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा कि बच्चों की हत्या की गई है या नहीं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेल में हुई मौत, बाप ने बेटे का शव लेने से कर दिया था इनकार

सदमे में परिजन : दूसरी शादी के बाद घर में आए दिन विवाद होते रहते थे. स्थानीय लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वे घातक कदम उठाएंगे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. चेरुवथुर की मूल निवासी श्रीजा अपने पूर्व पति सुनील के नाम पर एक जगह पर रहती थी. शाजी पहले से ही शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं. दोनों ने बिना तलाक लिए दूसरी बार शादी की. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आपसी विवाद मौत का कारण हो सकता है. श्रीजा के परिवार ने शाजी के साथ उनके रिश्ते और शादी का भी विरोध किया था.

Last Updated : May 24, 2023, 1:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.