ETV Bharat / bharat

मेरठ : दो बच्चों की धारदार हथियार से गोदकर हत्या, खेत में मिला शव - किठौर थाना

मेरठ के किठौर इलाके में दो किशोरों की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार शाम को लापता हुए बच्चों के शव रविवार सुबह खून से लथपथ जंगल में पाए गए हैं. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं.

meerut
meerut
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:43 PM IST

मेरठ : जिले के किठौर थाना क्षेत्र स्थित कस्बा शाहजहांपुर में डबल मर्डर से सनसनी का माहौल है. यहां, शनिवार शाम से लापता दो किशोरों के शव रविवार सुबह बरामद किए गए हैं. दोनों ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे. हालांकि, परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट किठौर कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. लिहाजा, हत्यारों ने बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं.

दरअसल, किठौर थाना क्षेत्र स्थित शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने आलम और अमन (12) पुत्र महराज शनिवार शाम करीब पांच बचे के आसपास घर से घूमने के इरादे से निकले थे, लेकिन दोनों किशोर देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने संबंधित थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.

दो बच्चों की धारदार हथियार से गोदकर हत्या

इससे पहले पुलिस कोई बड़ा एक्शन लेती, रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर नारायण गांव के जंगल के पास अलग-अलग खेतों में मिले. एक साथ दो किशोरों के शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. वारदात की सूचना पर सीओ किठौर बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ और एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव देखकर पता चल रहा है कि हत्यारों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है और फिर बाद में चाकू या किसी नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः एक तमाचे ने मचा दिया बवाल, विधायक और पूर्व विधायक समर्थकों में जमकर मारपीट

मेरठ : जिले के किठौर थाना क्षेत्र स्थित कस्बा शाहजहांपुर में डबल मर्डर से सनसनी का माहौल है. यहां, शनिवार शाम से लापता दो किशोरों के शव रविवार सुबह बरामद किए गए हैं. दोनों ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे. हालांकि, परिजनों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट किठौर कोतवाली में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. लिहाजा, हत्यारों ने बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं.

दरअसल, किठौर थाना क्षेत्र स्थित शाहजहांपुर निवासी सादिक (14) पुत्र जाने आलम और अमन (12) पुत्र महराज शनिवार शाम करीब पांच बचे के आसपास घर से घूमने के इरादे से निकले थे, लेकिन दोनों किशोर देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने संबंधित थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.

दो बच्चों की धारदार हथियार से गोदकर हत्या

इससे पहले पुलिस कोई बड़ा एक्शन लेती, रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर नारायण गांव के जंगल के पास अलग-अलग खेतों में मिले. एक साथ दो किशोरों के शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. वारदात की सूचना पर सीओ किठौर बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ और एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव देखकर पता चल रहा है कि हत्यारों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है और फिर बाद में चाकू या किसी नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः एक तमाचे ने मचा दिया बवाल, विधायक और पूर्व विधायक समर्थकों में जमकर मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.