लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बीते तीन दिन से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है. कटान के चलते गंगा की रेत में दफन किए गए शव अब नदी में बहने लगे हैं. वहीं अधिकारी इस बात से इनकार कर रहे हैं. बीघापुर के एसडीएम का दावा है कि उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ गंगा का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्हें कोई शव बहता नहीं दिखाई दिया. बीते दिनों जिले के बक्सर घाट पर गंगा किनारे के पास कई शवों को दफन किया गया था, जिसकी खबर प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने शवों को सही ढंग से ढकवाया था.
कौन बोल रहा झूठ- अधिकारी, ग्रामीण या वीडियो
गंगा में शव बहने की खबर मिलते ही अधिकारी निरीक्षण के लिए निकल पड़े. एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ गंगा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कोई भी शव बहता हुआ नहीं दिखा, जबकि स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने कई शवों को बहाते हुए देखा है. ग्रामीणों की मानें तो अब तक 50 से ज्यादा शव बह चुके हैं.
पढ़ें - महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा, यूपी और जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू में ढील
एसडीएम ने नकारा
बीघापुर के एसडीएम दयाशंकर पाठक से जब बक्सर घाट में गंगा किनारे बहते शवों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ संयुक्त रूप से गंगा का निरीक्षण किया है. गंगा में कोई भी शव बहता हुआ नहीं दिखाई दिया है.