बेंगलुरु : कर्नाटक के मैसूरु जिले की उपायुक्त रोहिणी सिंधुरी ने कोरोना मुक्त गांव के लिए 25,000 रुपये का इनाम देने का एलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेष पहल के बारे में पूछा था.
इस पर उन्होंने पीएम को बताया हमारे पास 'कोविड मित्रा' नामक एक अनूठी अवधारणा है. जिले के 150 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 'कोविड मित्रा' केंद्र हैं. हमने कोरोना मरीजों के लिए तत्काल दवा की व्यवस्था की है. इससे अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी.
पढ़ें - HIV वैक्सीन जागरूकता दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
मैसूर में भी टेलीमेडिसिन का कॉन्सेप्ट बढ़ता जा रहा है. कुशल डॉक्टरों द्वारा लोगों को टेली ट्रीटमेंट की पेशकश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसका सदुपयोग करना चाहिए.