हैदराबाद : सोशल मीडिया के दौर में सतर्क रहना जरूरी है. आप आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते. तेलंगाना की घटना इसका उदाहरण है, जहां एक शख्स लाखों के गहने ले उड़ा. कुकटपल्ली के एसीपी ए. चंद्रशेखर ने बुधवार को हैदराबाद में घटना का खुलासा किया. मूल रूप से कामारेड्डी जिले का रहने वाला बनोथू सुरेश उर्फ सनी (22) वेंकटेश्वरनगर हैदराबाद में रहकर स्विगी डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. मुसापेटा के श्री हरि नगर में रहनी वाली एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने सुरेश को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसने उसे स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच चैट होने लगी.
पिछले महीने की 20 तारीख को जब उसके माता-पिता दूसरे शहर गए थे तो उसने बनोथू सुरेश उर्फ सनी को फोन किया और उसे घर बुलाया. उसने उसे घर पर बिठाया और कोल्ड ड्रिंक लेने बाहर चली गई. युवती के बाहर जाने पर सुरेश ने तिजोरी से सोने के जेवर चुराकर अपनी जेब में रख लिए. लड़की से कुछ देर बात करने के बाद वह घर चला गया.
पुलिस ने बताया कि एक बार जब लड़की के घर पर उसके माता-पिता नहीं थे, तो सुरेश फिर गया. उसने 20 तोला सोने के गहने और 10,000 रुपये नकद चुरा लिए. 1 मई को जब लड़की की मां ने सोने के आभूषण के लिए लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए. लॉकर से जेवर गायब थे. उसने अपनी बेटी से पूछा कि क्या उनके बाहर जाने पर घर में कोई आया था. लड़की ने उन्हें सुरेश के बारे में बताया. उसके माता-पिता ने कुकटपल्ली पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार कर सोना व नकदी बरामद की है.
पढ़ें- तमिलनाडु : टाइम टेबल बनाकर चोरी करने वाला ग्रेजुएट चोर गिरफ्तार