प्रयागराज: संगम नगरी में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी 13 अखाड़ों के साधु संतों के साथ पहली बैठक शनिवार को कमिश्नर प्रयागराज कार्यालय के गांधी सभागार में हुई. बैठक में महाकुंभ में पड़ने वाले प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखें भी साधु संतों की मौजूदगी में तय कर दी गई. हालांकि, अभी तारीखों का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. सीएम योगी बाद में महाकुंभ में पड़ने वाले स्नान पर्वों की तारीखों का औपचारिक तौर पर ऐलान करेंगे.
प्रयागराज में 2025 कुंभ की तैयारियों की शुरुआत दिसंबर 2022 में ही की जा चुकी है. योगी सरकार इस महाकुंभ को 2019 में आयोजित हुए दिव्य और भव्य कुंभ से भी बेहतर आयोजन के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है. महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत दिसंबर 2022 में प्रयागराज में बैठक कर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी थी.
महाकुंभ 2025 की विशेष स्नान तारीख: बैठक में साधु संतों के साथ तय की गई तारीखों के मुताबिक 2025 का महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व तक चलेगा. महाकुंभ में इस बार भी तीन शाही स्नान होंगे. पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का होगा. जबकि 14/15 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान होगा. वहीं, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का दूसरा शाही स्नान होगा. 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा.
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आने का अनुमान: इसके बाद 5 फरवरी को अचला सप्तमी का स्नान पर्व होगा. जबकि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ कल्पवास का समापन होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ मेले का समापन होगा. कुल 45 दिनों तक महाकुंभ का पर्व चलेगा. वर्ष 2019 में आयोजित दिव्य और भव्य कुंभ जहां 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. वहीं, 2025 के महाकुंभ में सरकार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाकर तैयारी में जुटी है.
अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएंगे कार्यः एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर के मुताबिक महाकुंभ को लेकर जो भी सुझाव साधु-संतों की ओर से आए हैं. उनको महाकुंभ की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा. अक्टूबर 2024 तक महाकुंभ के सभी निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, अभी महाकुंभ की थीम और लोगो पर शासन में मंथन चल रहा है. जल्द ही सीएम योगी महाकुंभ 2025 की थीम और लोगो का भी ऐलान करेंगे. बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ ही सेना, रेलवे, लोनिवि, पावर कार्पोरेशन, सिंचाई विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण समेत महाकुंभ से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: जानिए कुंभ मेले की कब होगी शुरुआत और महत्वपूर्ण स्नान?