बेलगावी : पड़ोसियों को ईसाई बनाने का आरोप लगाते हुए एक दलित परिवार पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार हमले में कथित रूप से शामिल सात लोगों पर एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत घटप्रभा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना 29 दिसंबर को तुक्कनट्टी गांव में हुई थी. पुलिस ने कहा शिकायत के अनुसार समूह ने घर में घुसकर तीन महिलाओं सहित पांच सदस्यीय परिवार पर हमला किया, उन पर लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आरोप है कि हमला करने वालों ने एक महिला पर गर्म सांबर फेंका. हमले में घायल पांच महिलाओं का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि धर्मांतरण विरोधी विधेयक (Karnataka Assembly Passes Anti-Conversion Bill) बेलगावी शीतकालीन सत्र में 23 दिसंबर को विधानसभा में ध्वनि मत से पारित किया गया था.
पढ़ें- कर्नाटक का प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी विधेयक: 10 साल तक की सजा का प्रावधान
विधेयक को अभी परिषद में पेश किया जाना बाकी है. इसमें धर्मांतरण को लेकर दंडनीय प्रावधान किए गए हैं और इस पर भी जोर दिया गया है कि जो लोग अन्य धर्म अपनाना चाहेंगे, उन्हें दो महीने पहले उपायुक्त के पास एक आवेदन देना होगा.