जयपुर : चित्तौड़गढ़ के मीठारामजी खेड़ा क्षेत्र में रात करीब 3 बजे गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसमें एक मकान के कमरे की छत की पट्टियां टूट कर गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा, कोतवाली थाना और सदर थाना पुलिस के साथ नगर परिषद की दो दमकल भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें- हिमांशु की हत्या के तुरंत बाद शव की फेंक आया था हत्यारा, परिजनों के साथ करने लगा तलाश
एक ही परिवार के 7 लोग शामिल थे जिनमें
मौत
- पुरुषोत्तम भांबी
- सजनी बाई
- जमुना देवी
जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से झुलस गए , जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस में जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चारों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया. वहीं इस भीषण हादसे की सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन केंद्र को दी. सूचना मिलने पर सदर और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही नगर परिषद की दो दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.