ETV Bharat / bharat

कारोबारी के नाम से बैंक को मेल भेज साइबर ठगों ने निकाले ₹ 23 लाख - CHEATED RS. 23 LAKHS in HYDERABAD

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. देश मुश्किलों का सामना कर रहा है, वहीं साइबर ठग ऐसे समय में भी लोगों को शिकार बना रहे हैं. तेलंगाना में एक कारोबारी की फर्जी मेल आईडी बनाकर उसके बैंक खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है.

साइबर ठगों ने निकाले ₹ 23 लाख
साइबर ठगों ने निकाले ₹ 23 लाख
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:39 PM IST

हैदराबाद : कोरोना काल में साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल कोरोना बीमारी के नाम पर भी लोगों को शिकार बना रहे हैं. हैदराबाद में साइबर ठगों ने एक कारोबारी के खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए.

ठगों ने कारोबारी वीरेंद्र भंडारी को शिकार बनाया. साइबर ठगों ने उनकी फर्जी मेल आईडी बनाई और दस्तखत वाला एक मेल बैंक को भेजा. मेल में लिखा था कि वह कोविड का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. मेल के जरिए बैंक से 23 लाख 60 हजार रुपये अन्य खातों में भेजने का अनुरोध किया गया.

इस पर बैंक ने रकम तीन खातों में स्थानांतरित कर दी. जब वीरेंद्र भंडारी ने बैंक अकाउंट चेक किया तो उनके खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये कम थे. उन्होंने इसके बारे में बैंक से जानकारी की तो उन्हें उनका दस्तखत किया हुआ मेल दिखाया गया, जिस पर फर्जी साइन थे. कारोबारी ने साइबर क्राइम पुलिस को इसकी शिकायत की है. उनका कहना है कि लेटर पर फर्जी साइन थे, उसने बैंक को कोई मेल नहीं भेजा.

पढ़ें- कोविड की दूसरी लहर में बढ़े साइबर अपराध! 372 FIR दर्ज, 91 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों ने पहले भी इसी तरह से एक अन्य व्यक्ति को शिकार बनाया है. पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

हैदराबाद : कोरोना काल में साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल कोरोना बीमारी के नाम पर भी लोगों को शिकार बना रहे हैं. हैदराबाद में साइबर ठगों ने एक कारोबारी के खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए.

ठगों ने कारोबारी वीरेंद्र भंडारी को शिकार बनाया. साइबर ठगों ने उनकी फर्जी मेल आईडी बनाई और दस्तखत वाला एक मेल बैंक को भेजा. मेल में लिखा था कि वह कोविड का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. मेल के जरिए बैंक से 23 लाख 60 हजार रुपये अन्य खातों में भेजने का अनुरोध किया गया.

इस पर बैंक ने रकम तीन खातों में स्थानांतरित कर दी. जब वीरेंद्र भंडारी ने बैंक अकाउंट चेक किया तो उनके खाते से 23 लाख 60 हजार रुपये कम थे. उन्होंने इसके बारे में बैंक से जानकारी की तो उन्हें उनका दस्तखत किया हुआ मेल दिखाया गया, जिस पर फर्जी साइन थे. कारोबारी ने साइबर क्राइम पुलिस को इसकी शिकायत की है. उनका कहना है कि लेटर पर फर्जी साइन थे, उसने बैंक को कोई मेल नहीं भेजा.

पढ़ें- कोविड की दूसरी लहर में बढ़े साइबर अपराध! 372 FIR दर्ज, 91 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों ने पहले भी इसी तरह से एक अन्य व्यक्ति को शिकार बनाया है. पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.