ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में 'फर्जी वेब सीरीज' से प्रभावित होकर रील बनाना पड़ा महंगा, देखिए कैसे गाड़ी की डिक्की से उड़ा रहे थे नकली नोट - youth throwing money from moving car

गुरुग्राम में रील बनाने के लिए गाड़ी की डिक्की से नकली नोट उड़ाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ये लोग 'फर्जी वेब सीरीज' से प्रभावित होकर दो युवकों ने गाड़ी की डिक्की से नकली नोट उड़ाया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.

Cyber city gurugram fake currency viral video
गुरुग्राम में बीच सड़क कार से नोट उड़ाकर बुरे फंसे युवक
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:01 PM IST

गुरुग्राम में बीच सड़क कार से नोट उड़ाकर बुरे फंसे युवक

गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए इन दिनों क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाम और पैसे कमाने के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे हैं. लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की 'फर्जी वेब सीरीज' का सीन रीक्रिएट करना दो युवकों को भारी पड़ गया है. वेब सीरीज से आइडिया लेकर पॉपुलर होने की चाह में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दो युवकों ने एक वीडियो बनाई है.

शाहिद कपूर की फेमस वेब सीरीज फर्जी से आइडिया लेकर यह वीडियो बनाई है जिस पर करीब एक मिलीयन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। यह वीडियो जब घूमती हुई गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल वेब सीरीज फर्जी में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक बेहतरीन आर्टिस्ट है जो फर्जी नोट बनाने में एक्सपर्ट होता है.

इस सीरीज के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाती है और आरोपी शाहिद कपूर और उसका दोस्त घिर जाता है तो वह बचने के लिए सड़क पर नोट उड़ाने लगते हैं. जिसके बाद इन नोटों को लूटने के लिए गाड़ियां बीच सड़क पर रुक जाती हैं. एक दूसरे से गाड़ियां टकराती भी हैं और पूरी रोड जाम हो जाती है. कुछ इसी तर्ज पर पॉपुलर होने के लिए दो युवकों ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर यह स्टंट किया और सड़क पर नकली नोट उड़ाए.

ये जोरावर सिंह सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड की थी, जिसके एक मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो गए थे. पुलिस ने मामले में जोरावर सिंह कलसी और गुरप्रीत सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट से पेश किया. जहां से उन्हें जमानत मिल गई है. वहीं, पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि आरोपी जोरावर सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव है और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह शॉर्ट वीडियो पोस्ट करता रहता है, ताकि ब्रांड्स के विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सके.

जिसमें जोरावर सिंह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और सीन के अनुसार गुरप्रीत सिंह नकली नोट (मनोरंजन बैंक के नोट) गाड़ी की डिग्गी से फेंक रहा था. इन्होंने यह भी बताया है कि दो अन्य व्यक्ति कबीर और हार्दिक मोटरसाइकिल पर वीडियो शूट कर रहे थे. वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी का 6 मार्च को एक्सीडेंट हो गया था जो कि वर्कशॉप में खड़ी है. डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक का कहना है कि, मनोरंजन बैंक के कुछ नोट भी पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद किए हैं. बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज

गुरुग्राम में बीच सड़क कार से नोट उड़ाकर बुरे फंसे युवक

गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए इन दिनों क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाम और पैसे कमाने के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे हैं. लेकिन साइबर सिटी गुरुग्राम में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की 'फर्जी वेब सीरीज' का सीन रीक्रिएट करना दो युवकों को भारी पड़ गया है. वेब सीरीज से आइडिया लेकर पॉपुलर होने की चाह में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दो युवकों ने एक वीडियो बनाई है.

शाहिद कपूर की फेमस वेब सीरीज फर्जी से आइडिया लेकर यह वीडियो बनाई है जिस पर करीब एक मिलीयन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। यह वीडियो जब घूमती हुई गुरुग्राम पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल वेब सीरीज फर्जी में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक बेहतरीन आर्टिस्ट है जो फर्जी नोट बनाने में एक्सपर्ट होता है.

इस सीरीज के एक एपिसोड में दिखाया गया है कि जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाती है और आरोपी शाहिद कपूर और उसका दोस्त घिर जाता है तो वह बचने के लिए सड़क पर नोट उड़ाने लगते हैं. जिसके बाद इन नोटों को लूटने के लिए गाड़ियां बीच सड़क पर रुक जाती हैं. एक दूसरे से गाड़ियां टकराती भी हैं और पूरी रोड जाम हो जाती है. कुछ इसी तर्ज पर पॉपुलर होने के लिए दो युवकों ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर यह स्टंट किया और सड़क पर नकली नोट उड़ाए.

ये जोरावर सिंह सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड की थी, जिसके एक मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो गए थे. पुलिस ने मामले में जोरावर सिंह कलसी और गुरप्रीत सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट से पेश किया. जहां से उन्हें जमानत मिल गई है. वहीं, पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि आरोपी जोरावर सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव है और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह शॉर्ट वीडियो पोस्ट करता रहता है, ताकि ब्रांड्स के विज्ञापन के जरिए पैसे कमा सके.

जिसमें जोरावर सिंह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और सीन के अनुसार गुरप्रीत सिंह नकली नोट (मनोरंजन बैंक के नोट) गाड़ी की डिग्गी से फेंक रहा था. इन्होंने यह भी बताया है कि दो अन्य व्यक्ति कबीर और हार्दिक मोटरसाइकिल पर वीडियो शूट कर रहे थे. वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी का 6 मार्च को एक्सीडेंट हो गया था जो कि वर्कशॉप में खड़ी है. डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक का कहना है कि, मनोरंजन बैंक के कुछ नोट भी पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद किए हैं. बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग टीम का फैक्ट्री पर छापा, नामी कंपनियों के नाम से पेयजल बेचते पकड़ा, बोरवेल सीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.