कुड्डालोर (तमिलनाडु) : द्रमुक से लोकसभा सदस्य टीआरवीएस रमेश ने हत्या के मामले में सोमवार को तमिलनाडु की एक अदालत में समर्पण कर दिया. कुड्डालोर सीट से सांसद के खिलाफ हत्या के मामले की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है.
यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित पनरुति के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए 50 वर्षीय सांसद को बुधवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाद में उन्हें जिले के उपकारागार में रखा गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कुड्डालोर केन्द्रीय कारागार में बंद किया जाएगा. रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि रमेश को बुधवार को पनरुति के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
सांसद का नाम कुड्डालोर जिले के पनरुति में स्थित उनके काजू तोड़ने की इकाई के कर्मचारी गोविंदारासु की कथित हत्या से जुड़ी प्राथमिकी में शामिल है.
पिछले महीने हुई कर्मचारी की कथित हत्या के मामले में रमेश के सहायक सहित पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का दावा है कि वे सांसद की तलाश में थे उसी दौरान उन्होंने अदालत में समर्पण किया.
रमेश के खिलाफ हत्या, गैरकानूनी रूप से बंधक बनाना, षड्यंत्र और साक्ष्य मिटाने संबंधी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है और इसकी जांच सीबी-सीआईडी कर रही है.
पढ़ें- पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय पूर्व विधायक का अपने जन्मदिन पर निधन