बडगाम: जम्मू -कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ जवान घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के राखी अरिजल इलाके में अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के कम से कम आठ जवान उस समय घायल हो गए, जब एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ का एक वाहन राखी अरिजल के पास हादसे का शिकार हो गया. इस वाहन में सवार आठ सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है. इस बीच आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पिछले साल अगस्त में अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भीषण सड़क हादसे में आईटीबीपी के सात जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि कई जवान घायल हो गए थे. घायलों को इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद
ब्रेक फेल होने के चलते बस गहरी खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुरक्षाबलों की मौत पर शोक प्रकट किया तथा घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.