ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में सूदखोरों से परेशान पिता बोला- मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेचना है - सीओ विशाल चौधरी

अलीगढ़ में सूदखोरों (Moneylenders in Aligarh) से परेशान एक पिता रोते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गले में तख्ती लेकर गांधी पार्क चौराहे पर सड़क किनारे बैठ गया. रोते हुए पिता ने तख्ती में लिखा है कि 'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे बेटा बेचना है'.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 1:35 PM IST

पीड़ित राजकुमार ने बताया.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सूदखोरों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने गुहार लगाई है. पीड़ित गुरुवार को शहर के गांधी पार्क चौराहे पर अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ गले में तख्ती लटका कर बैठ गया. जिस पर लिखा है कि "मुझे बेटा बेचना बेचना है, मेरा बेटा बिकाऊ है". सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने लेकर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिलकर मामले का सुलह करा दिया है.

ि
अलीगढ़ में सूदखोरों से परेशान राजकुमार.

पूरा मामला शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क चौराहे का है. यहां गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे गांधी पार्क के पास एक ई-रिक्शा चालक राजकुमार अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ न्याय मांगने के लिए बैठ गया. जहां गले में तख्ती पर लिखा है कि "मुझे बेटा बेचना बेचना है, मेरा बेटा बिकाऊ है. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पीड़ित को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन गले में तख्ती और पास में मटका रखे युवक अपने बेटे को बेचने के लिए लोगों से कहता रहा.

सीओ विशाल चौधरी ने बताया.

पीड़ित राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. वह कर्ज से परेशान हो गया है. इस वजह से दबंगों ने उसे परिवार के साथ मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है. साथ ही उसके ई-रिक्शे को भी दबंगों ने ले लिया है. वह न्याय के लिए कई दिनों से महुआ खेड़ा थाने का चक्कर लगा रहा है. न्याय न मिलने पर वह परेशान हो गया है. इसलिए वह मजबूरी में अपने बेटे को बेचना चाह रहा है. उनका बेटा 11 साल का है. वह लोगों से न्याय मांग रहा है कि उसके 11 साल के बेटे को कोई बिकवा दे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाने लेकर पहुंच गई. जहां न्याय का भरोसा देकर घर वापस भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस पूरे मामले में सीओ विशाल चौधरी ने कहा कि थाना महुआ खेड़ा के अंतर्गत एक पिता द्वारा अपने पुत्र को बेचने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मामले की जांच करने पर पता चला कि दो पक्षों के बीच पैसों को लेकर आपसी विवाद था. विवाद को थाना स्तर पर सुलझा दिया गया है. दोनों पक्षों के बीच में आपस में सहमति बन गई है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढे़ं- साढ़े चार साल की दिव्यांग बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर निर्दयी पिता ने कर दी हत्या, 4 दिन बाद गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- Watch Video: खाना आने में हुई देरी तो दारोगा ने होटल में की तोड़फोड़, लाइन हाजिर

पीड़ित राजकुमार ने बताया.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सूदखोरों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक ने गुहार लगाई है. पीड़ित गुरुवार को शहर के गांधी पार्क चौराहे पर अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ गले में तख्ती लटका कर बैठ गया. जिस पर लिखा है कि "मुझे बेटा बेचना बेचना है, मेरा बेटा बिकाऊ है". सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने लेकर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से मिलकर मामले का सुलह करा दिया है.

ि
अलीगढ़ में सूदखोरों से परेशान राजकुमार.

पूरा मामला शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी पार्क चौराहे का है. यहां गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे गांधी पार्क के पास एक ई-रिक्शा चालक राजकुमार अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ न्याय मांगने के लिए बैठ गया. जहां गले में तख्ती पर लिखा है कि "मुझे बेटा बेचना बेचना है, मेरा बेटा बिकाऊ है. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पीड़ित को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन गले में तख्ती और पास में मटका रखे युवक अपने बेटे को बेचने के लिए लोगों से कहता रहा.

सीओ विशाल चौधरी ने बताया.

पीड़ित राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. वह कर्ज से परेशान हो गया है. इस वजह से दबंगों ने उसे परिवार के साथ मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है. साथ ही उसके ई-रिक्शे को भी दबंगों ने ले लिया है. वह न्याय के लिए कई दिनों से महुआ खेड़ा थाने का चक्कर लगा रहा है. न्याय न मिलने पर वह परेशान हो गया है. इसलिए वह मजबूरी में अपने बेटे को बेचना चाह रहा है. उनका बेटा 11 साल का है. वह लोगों से न्याय मांग रहा है कि उसके 11 साल के बेटे को कोई बिकवा दे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाने लेकर पहुंच गई. जहां न्याय का भरोसा देकर घर वापस भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस पूरे मामले में सीओ विशाल चौधरी ने कहा कि थाना महुआ खेड़ा के अंतर्गत एक पिता द्वारा अपने पुत्र को बेचने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. मामले की जांच करने पर पता चला कि दो पक्षों के बीच पैसों को लेकर आपसी विवाद था. विवाद को थाना स्तर पर सुलझा दिया गया है. दोनों पक्षों के बीच में आपस में सहमति बन गई है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढे़ं- साढ़े चार साल की दिव्यांग बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर निर्दयी पिता ने कर दी हत्या, 4 दिन बाद गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- Watch Video: खाना आने में हुई देरी तो दारोगा ने होटल में की तोड़फोड़, लाइन हाजिर

Last Updated : Oct 27, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.