बिहार :छपरा में मेगा मार्ट के मालिक पर बम से हमला - मेगा मार्ट के मालिक
छपरा के प्रभुनाथ नगर स्थित सिद्धिनी मेगा मार्ट के मालिक केदार सिंह पर शनिवार देर शाम चार अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. केदार सिंह और उनकी दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी घायल हो गए हैं. धमाके से दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर हर तरफ कांच बिखड़े पड़े थे. स्थानीय लोगों ने घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पटना : बिहार के छपरा में दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने शनिवार देर शाम प्रभुनाथ नगर स्थित सिद्धिनी मेगा मार्ट के मालिक केदार सिंह पर बम से हमला कर दिया. केदार सिंह अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी अपराधी आ धमके और एक के बाद एक कई बम फेंके. घटना में केदार सिंह और उनकी दुकान में काम करने वाले राजकुमार राम बुरी तरह जख्मी हो गए.
पूरे इलाके में सुनी गई धमाके की आवाज
अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किया गया बम काफी शक्तिशाली था. धमाके की आवाज पूरे इलाके में सुनी गई. धमाके से दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मौके पर हर तरफ कांच बिखड़े पड़े थे. स्थानीय लोगों ने घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों का इलाज चल रहा है.
केदार सिंह के दोनों पैरों में बुरी तरह से कांच और कीलें लग गईं हैं. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मुफस्सिल थाना और टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. छपरा सदर अस्पताल में घायल केदार सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें - त्रिपुरा की प्रसिद्ध महिला उद्यमी हैं अर्चिता रॉय, जानें उनकी कहानी
आपसी रंजिश के चलते हुई घटना
घायल केदार सिंह के भाई बैजनाथ सिंह ने आशंका जताई है कि घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है. उन्होंने कहा कि दुकान के आसपास के कुछ लोगों से मेरे भाई का कुछ विवाद है. कुछ और लोगों से भी पुरानी रंजिश है. हो सकता है इन्हीं कारणों के चलते यह हमला कराया गया हो.