ETV Bharat / bharat

Rape Accused Murdered: पहाड़गंज में स्वीडिश युवती के साथ रेप करने वाले अपराधी की हत्या, पैरोल पर आया था बाहर - sweden woman rape case

दिल्ली में एक व्यक्ति की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई. बताया गया कि वह स्वीडन की युवती से रेप करने के मामले में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: स्वीडन की युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार होकर सजा काट रहे आरोपी की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई. आरोपी फिलहाल पैरोल पर था और उसकी आज सुबह सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हत्या कर दी गई. उसका शव रेलवे ट्रैक के पास स्टेट एंट्री रोड पर मिला. डीसीपी संजय कुमार सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर एक शख्स के सिर पर गंभीर चोट थी और खून बह रहा था. उसके साथ तीन और लोग वहां पर घायल अवस्था में मिले, जिसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां पर सजायाफ्ता आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक की पहचान मोहम्मद राजा के रूप में हुई और वह मंडावली के पुलिया तालाब चौक का निवासी था. उसके अलावा जो 3 और व्यक्ति घायल मिले हैं, उनकी पहचान विजय उर्फ रहीम, सुंदरलाल और रफी के रूप में हुई है. यह तीनों मंडावली, प्रयागराज (यूपी) और मालदा (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने पहाड़गंज थाने में हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला की दो ग्रुप के बीच में चल रहे विवाद के कारण मारपीट में यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें- छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव करना ऑटो चालक को पड़ा भारी, चाकू गोदकर की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक, तीनों घायल व्यक्ति और हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति कूड़ा उठाने का काम करते हैं. यह लोग ड्रग एडिक्ट भी हैं. पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि मृतक मोहम्मद राजा, रेप केस में अपराधी घोषित किया गया था और फिलहाल पैरोल पर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने इस हत्या को लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः घर में सो रहा युवक अचानक लापता, हत्या के बाद गंगनहर में लाश फेंके जाने का शक

नई दिल्ली: स्वीडन की युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार होकर सजा काट रहे आरोपी की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई. आरोपी फिलहाल पैरोल पर था और उसकी आज सुबह सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हत्या कर दी गई. उसका शव रेलवे ट्रैक के पास स्टेट एंट्री रोड पर मिला. डीसीपी संजय कुमार सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर एक शख्स के सिर पर गंभीर चोट थी और खून बह रहा था. उसके साथ तीन और लोग वहां पर घायल अवस्था में मिले, जिसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां पर सजायाफ्ता आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया.

मृतक की पहचान मोहम्मद राजा के रूप में हुई और वह मंडावली के पुलिया तालाब चौक का निवासी था. उसके अलावा जो 3 और व्यक्ति घायल मिले हैं, उनकी पहचान विजय उर्फ रहीम, सुंदरलाल और रफी के रूप में हुई है. यह तीनों मंडावली, प्रयागराज (यूपी) और मालदा (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने पहाड़गंज थाने में हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला की दो ग्रुप के बीच में चल रहे विवाद के कारण मारपीट में यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें- छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव करना ऑटो चालक को पड़ा भारी, चाकू गोदकर की हत्या

बताया जा रहा है कि मृतक, तीनों घायल व्यक्ति और हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति कूड़ा उठाने का काम करते हैं. यह लोग ड्रग एडिक्ट भी हैं. पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि मृतक मोहम्मद राजा, रेप केस में अपराधी घोषित किया गया था और फिलहाल पैरोल पर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने इस हत्या को लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबादः घर में सो रहा युवक अचानक लापता, हत्या के बाद गंगनहर में लाश फेंके जाने का शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.