ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : हिसुआ विधायक नीतू सिंह के घर से मिला युवक का शव, करीबी रिश्तेदार पर हत्या का शक - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में हिसुआ विधायक नीतू सिंह (Hisua MLA Neetu Singh ) के घर से युवक का शव मिला है. बताया जाता है कि शव विधायक के दूर के रिश्तेदार का ही है. वहीं युवक की हत्या का शक भी विधायक के देवर के बेटे पर ही जा रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

मृतक की मां
मृतक की मां
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:01 PM IST

हिसुआ विधायक नीतू सिंह के घर से मिला युवक शव

नवादा : बिहार के नवादा में नरहट थाना क्षेत्र स्थित हिसुआ विधायक नीतू कुमारी के घर के एक बंद कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान विधायक के ही दूर के रिश्तेदार के रूप में की गई है. मृतक नरहट के ही रहने वाले टुनटुन सिंह का बेटा पीयूष था. पीयूष को विधायक के देवर के बेटे गोलू ने अपने कमरे पर खाने-पीने के लिए बुलाया था. उसके बाद पीयूष की लाश बरामद हुई.

ये भी पढ़ें : Nawada News: भतीजे ने की हत्या.. चाचा के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्याय की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दंपति

विधायक के आवास में पार्टी करने गया था मृतक : मृतक के परिजनों के अनुसार विधायक के देवर सुमन सिंह के बेटे गोलू ने पीयूष को अपने कमरे पर खाने पीने के लिए बुलाया था. मृतक की मां मिंटू देवी ने बताया कि मेरा बेटा मुर्गा लेकर घर आया. फिर होटल में मुर्गा बनवाया और घर से रोटी लेकर गोलू के पास चला गया. गोलू के कमरे पर ही खाने पीने का प्रोग्राम था. काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं थी. क्योंकि गोलू अपना आदमी है, वह मेरा भतीजा लगता है. इसलिए कुछ शक नहीं हुआ.

"कुछ देर बाद लोगों ने कहा कि गोलू से पीयूष की मारपीट हुई है. उसको कमरे में बंदकर के रखा हुआ है. अब किस बात को लेकर लड़ाई किया था. यह पता नहीं. हो सकता है पी-खाकर झगड़ा किया होगा. इसके बाद कमरे से बेटे का शव मिला."- मिंटू देवी, मृतक की मां

एसएफएल टीम के इंतजार में पुलिस : नीतू सिंह के आवास से शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवक की हत्या किस कारण से की गई है, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं नवादा एसपी ने बताया कि एसएफएल टीम के इंतजार में पुलिस घटनास्थल पर ही कैंप कर रही है. सभी जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं. डाॅग स्क्वायड और एसएफएल टीम के पहुंचने के बाद जरूरी जांच होगी. उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

रिश्ते में गोलू का भाई लगता था पीयूष : एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि घटना के वक्त विधायक नीतू सिंह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. वहां सिर्फ नीतू सिंह के देवर सुमन सिंह का बेटा गोलू रहता था और उनकी दो दादी वहां थी. गोली का नाम इस मामले में सामने आ रहा है. मृतक पीयूष गोलू का दूर के रिश्ते में भाई लगता है. मृतक के परिजनों के अनुसार गोली ने ही पीयूष को रोटी लेकर अपने कमरे पर बुलाया था. उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं, लेकिन कुछ देर के बाद पीयूष का शव गोलू के कमरे से मिला.

" पूछताछ की गई तो पता चला की पीयूष शाम सात बजे घर से रोटी लेकर गोलू सिंह के रूम पर आए थे. दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक पीयूष घर नहीं लौटा. पीयूष के परिजन जब गोलू के घर पर पहुंचे तो कमरे से पीयूष का शव मिला. एफएसल, डाॅग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आ रहे हैं. गोलू अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - अंबरीश राहुल, एसपी, नवादा

पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पोते पर हत्या का शक : नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि मृतक पीयूष के परिजन व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीयूष सिंह के गोलू सिंह के बुलाने पर खाने-पीने के लिए उसके कमरे पर गया था. उसके बाद उनदोनों में कुछ विवाद हुआ था. फिर पीयूष का शव गोलू के कमरे से मिला. घटना के बाद से गोलू फरार है. मालूम हो कि गोलू सिंह पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पुत्र सुमन सिंह का बेटा है और हिसुआ विधायक नीतू सिंह का करीबी रिश्तेदार है.

हिसुआ विधायक नीतू सिंह के घर से मिला युवक शव

नवादा : बिहार के नवादा में नरहट थाना क्षेत्र स्थित हिसुआ विधायक नीतू कुमारी के घर के एक बंद कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान विधायक के ही दूर के रिश्तेदार के रूप में की गई है. मृतक नरहट के ही रहने वाले टुनटुन सिंह का बेटा पीयूष था. पीयूष को विधायक के देवर के बेटे गोलू ने अपने कमरे पर खाने-पीने के लिए बुलाया था. उसके बाद पीयूष की लाश बरामद हुई.

ये भी पढ़ें : Nawada News: भतीजे ने की हत्या.. चाचा के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्याय की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दंपति

विधायक के आवास में पार्टी करने गया था मृतक : मृतक के परिजनों के अनुसार विधायक के देवर सुमन सिंह के बेटे गोलू ने पीयूष को अपने कमरे पर खाने पीने के लिए बुलाया था. मृतक की मां मिंटू देवी ने बताया कि मेरा बेटा मुर्गा लेकर घर आया. फिर होटल में मुर्गा बनवाया और घर से रोटी लेकर गोलू के पास चला गया. गोलू के कमरे पर ही खाने पीने का प्रोग्राम था. काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो इसमें भी कोई बड़ी बात नहीं थी. क्योंकि गोलू अपना आदमी है, वह मेरा भतीजा लगता है. इसलिए कुछ शक नहीं हुआ.

"कुछ देर बाद लोगों ने कहा कि गोलू से पीयूष की मारपीट हुई है. उसको कमरे में बंदकर के रखा हुआ है. अब किस बात को लेकर लड़ाई किया था. यह पता नहीं. हो सकता है पी-खाकर झगड़ा किया होगा. इसके बाद कमरे से बेटे का शव मिला."- मिंटू देवी, मृतक की मां

एसएफएल टीम के इंतजार में पुलिस : नीतू सिंह के आवास से शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवक की हत्या किस कारण से की गई है, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं नवादा एसपी ने बताया कि एसएफएल टीम के इंतजार में पुलिस घटनास्थल पर ही कैंप कर रही है. सभी जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं. डाॅग स्क्वायड और एसएफएल टीम के पहुंचने के बाद जरूरी जांच होगी. उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

रिश्ते में गोलू का भाई लगता था पीयूष : एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि घटना के वक्त विधायक नीतू सिंह या उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. वहां सिर्फ नीतू सिंह के देवर सुमन सिंह का बेटा गोलू रहता था और उनकी दो दादी वहां थी. गोली का नाम इस मामले में सामने आ रहा है. मृतक पीयूष गोलू का दूर के रिश्ते में भाई लगता है. मृतक के परिजनों के अनुसार गोली ने ही पीयूष को रोटी लेकर अपने कमरे पर बुलाया था. उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं, लेकिन कुछ देर के बाद पीयूष का शव गोलू के कमरे से मिला.

" पूछताछ की गई तो पता चला की पीयूष शाम सात बजे घर से रोटी लेकर गोलू सिंह के रूम पर आए थे. दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक पीयूष घर नहीं लौटा. पीयूष के परिजन जब गोलू के घर पर पहुंचे तो कमरे से पीयूष का शव मिला. एफएसल, डाॅग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आ रहे हैं. गोलू अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - अंबरीश राहुल, एसपी, नवादा

पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पोते पर हत्या का शक : नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि मृतक पीयूष के परिजन व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीयूष सिंह के गोलू सिंह के बुलाने पर खाने-पीने के लिए उसके कमरे पर गया था. उसके बाद उनदोनों में कुछ विवाद हुआ था. फिर पीयूष का शव गोलू के कमरे से मिला. घटना के बाद से गोलू फरार है. मालूम हो कि गोलू सिंह पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पुत्र सुमन सिंह का बेटा है और हिसुआ विधायक नीतू सिंह का करीबी रिश्तेदार है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.