अररिया: बिहार के अररिया में छात्र का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जिले के बथनाहा क्षेत्र के पथरदेवा मध्य विद्यालय के कमरे में एक 14 वर्षीय बच्चे की लाश मिली है. हालांकि मृत बच्चा स्कूल का छात्र नहीं है, लेकिन पास के ही चकोरवा वार्ड संख्या 5 निवासी ताराचंद्र पासवान का 14 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान है. बच्चे के पेट को चीर कर उसके भीतर का अंग बाहर निकाल दिया गया है. हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
पढ़ें-Araria News: पॉलिटेक्निक के छात्र ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
अररिया में छात्र की हत्या: खून से लथपथ शव को देखकर स्थानीय लोगों में हत्यारे के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. घटनास्थल की स्थित देखकर कई थाने की पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटनास्थल पर शव के बगल में एक सनफिक्स का खाली पैकेट भी देखा गया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि सनफिक्स का सेवन करने के बाद ही इस तरह की घटना घटी है.
दो साथियों के साथ खेलने गया था छात्र: मृतक के पिता का कहना है कि देर रात 8 बजे के करीब खाना खाने के बाद उनका बेटा मंटू कुमार पासवान अपने दो साथियों के साथ घर से खेलने निकला था. जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा और सुबह जब खोजबीन की गई तो पता चला कि स्कूल के छत पर उसकी लाश पड़ी है. हालांकि उनके पिता उन दो बच्चों का नाम नहीं बता पा रहे हैं जिनके साथ उनका बेटा खेलने गया था. हालांकि आशंका है कि किसी युवा के द्वारा छात्र की हत्या की गई है.
"मेरा बेटा मंटू कुमार पासवान रात को 8 बजे खाना खाने के बाद अपने दो साथियों के साथ घर से खेलने निकला था. जिसके बाद वो धर वापस नहीं आया. सुबह जब उसकी तलाश की तो स्कूल के छत पर उसका शव बरामद हुआ."-ताराचंद्र पासवान, मृतक के पिता
विद्यालय की छत पर छात्र का शव: विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को जब 9 बजे विद्यालय पहुंचे तो किसी छात्र ने आकर सूचना दी की छत पर एक शव पड़ा है. फिर उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चा नशे का आदी था और वह लगातार सनफिक्स जैसे पंचर बनाने वाले ट्यूब का इस्तेमाल किया करता था
"सुबह जब मैं विद्यालय आया तो छात्र ने सूचना दी की छत पर एक शव पड़ा है. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है."-संजय कुमार मिश्र, प्राचार्य
"बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या कैसे की गई है इसकी जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है."-पुलिस पदाधिकारी