पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी के कमांडर जमानत के लिए महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. जमानत के लिए आने वाली महिलाओं का संबंधित कमांडर से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है फिर भी वो उनकी जमानत के लिए आगे आ रही हैं. इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है.
इसे भी पढ़ें- माओवादियों ने बदली चालः संपर्क के लिए पर्ची का कर रहे इस्तेमाल, पुलिस की कार्रवाई से खौफ में नक्सली कमांडर
पुलिस ने नक्सली और अपराधियों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन में जेल से बाहर निकलने वाले नक्सली और अपराधी पर नजर रखी जा रही है. वहीं उनके जमानतदारों का सत्यापन भी किया जा रहा है. सत्यापन के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. छतरपुर इलाके के टीएसपीसी टॉप कमांडर ने पलामू में पाटन की एक महिला को जमानतदार बनाया है, जबकि दोनों में दूर दूर तक कोई रिश्तेदारी नहीं है और ना ही दोनों एक वर्ग से हैं. इसी तरह कई और नक्सली कमांडर्स के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, जिनकी जमानतदार महिलाएं हैं. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई नक्सल कमांडर्स ने जमानत के लिए अपनी प्रेमिका का इस्तेमाल किया है. जमानत दिलाने वाली अधिकतर महिलाएं ग्रामीण परिवेश से हैं.
फर्जी जमानतदारों का इस्तेमाल करने वालों पर कानूनी कार्रवाईः पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस ने जेल से बाहर निकलने वाले नक्सली, अपराधी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों की एक सूची तैयार की है, उन सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि ऐसे तत्वों के जमानतदारों का भी सत्यापन किया जा रहा है, सत्यापन के दौरान कई तरह की जानकारी सामने आ रही है. एसपी ने बताया कि एक ही व्यक्ति द्वारा कई लोगों की जमानत लेने और फर्जी जमानतदारों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ उनके जमानत को रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा.
झारखंड-बिहार सीमा पर 2000 से अधिक पर अपराधियों पर निगरानीः झारखंड और बिहार पुलिस ने हाल में ही एक सूची तैयार की है, जिसमें 2 हजार से अधिक नक्सली और अपराधी शामिल हैं. सूची में शामिल सभी अपराधी और नक्सलियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है और कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. पुलिस की जांच में पहले भी इस तरह की जानकारी मिली है कि नक्सली संगठन महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. पलामू के नौडीहा बाजार के एक में माओवादियों के दस्ते में कभी आधा दर्जन से अधिक लड़कियां शामिल थीं, जिसमें से दो मारी गईं जबकि चार गिरफ्तार हुई थीं. लड़कियों ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.