नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में नाला के विवाद में एक नौ वर्षीय छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी एक शिक्षक है. वह मृतक का पड़ोसी है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह बाजार के हैदरगंज मोहल्ले का है. मृतक का नाम मो. शफीक बताया जाता है. बुधवार की सुबह वह खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, तभी पड़ोस में रहनेवाले शिक्षक ने उस पर चाकू से कई वार किये.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime News : नालंदा में एक शख्स का उसके दरवाजे पर मिला शव..परिजन जता रहे हत्या की आशंका
ग्रामीणों ने खदेड़कर आरोपी को पकड़ाः बच्चे पर हमला करने के बाद आरोपी शिक्षक भागने लगा. जिसके बाद गांव के अन्य लोगों ने आरोपी शिक्षक को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सिलाव थाना के चौकीदार महेश पासवान ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
"मो. शफीक, पिता मो. सिराज सुबह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. तभी पड़ोस में रहनेवाले शिक्षक ने चाकू से कई वार उसके शरीर पर किये. शोर गुल हुआ तो बच्चे के परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि बच्चा जख्मी अवस्था में पड़ा है. इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गयी."- मो. शहजाद, मृतक का मौसा
गांव में सनसनी फैल गईः ग्रामीणों ने बताया कि मो. शफीक के पिता मो. सिराज साइकिल से घूम घूम कर कपड़ा बेचा करते हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपी शिक्षक से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृत शफीक गांव के मदरसा में पढ़ता था. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है.
''घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई. मामला आपसी विवाद को लेकर बच्चे को चाकू मारा गया है. पड़ोसी ने ही बच्चे की चाकू मारकर हत्या की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, मामले की जांच चल रही है.'' - प्रदीप कुमार, राजगीर डीएसपी