ETV Bharat / bharat

आगरा में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान, एक आरोपी गिरफ्तार - आगरा की खबरें हिंदी में

आगरा के एक गांव में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जान (Girl Commits Suicide in Agra) दे दी. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 9:53 AM IST

आगराः जिले में थाना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जान (Girl Commits Suicide in Agra) दे दी. आरोप है कि शोहदों ने युवती का नहाते समय वीडियो बना लिया था. इसको लेकर वे ब्लैकमेल कर रहे थे. इतना ही नहीं दो दिन पहले दोनों आरोपी ने घर में घुसकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था. युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी साथ ही गले पर चाकू भी रख दिया था. एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर गांव के दो युवकों के नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छात्रा का चचेरा भाई है. दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है.

Etv bharat
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 19 वर्षीय युवती का शव उसके घर में मिला था. इस मामले में रविवार को युवती के पिता ने खेरागढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी. इसमें पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोस के अभिषेक और विष्णु लंबे समय से उसकी पुत्री को लगातार परेशान कर रहे थे. आरोपी युवकों ने कभी पुत्री का नहाते समय वीडिया बना लिया था. उसके आधार पर बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा था. 13 अक्टूबर 2023 को दोनों शोहदे अभिषेक और विष्णु छत के रास्ते से उसके घर में घुस गए थे. पुत्री को ब्लैक मेल करते हुए उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. पुत्री ने विरोध किया तो उससे मारपीट की गई. गले पर चाकू रख दिया. शोहदों की हरकत से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 354, 452, 306 में मुकदमा दर्ज किया हैं. युवती ने शनिवार को आत्महत्या की थी. रविवार को पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं थी. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम कराया है. युवती के पिता ने एक सुसाइड नोट भी दिया है जो उसी कमरे में मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ही मुकदमा लिखा है. सुसाइड नोट की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस ने एक आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है.

आगराः जिले में थाना खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जान (Girl Commits Suicide in Agra) दे दी. आरोप है कि शोहदों ने युवती का नहाते समय वीडियो बना लिया था. इसको लेकर वे ब्लैकमेल कर रहे थे. इतना ही नहीं दो दिन पहले दोनों आरोपी ने घर में घुसकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था. युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी साथ ही गले पर चाकू भी रख दिया था. एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर गांव के दो युवकों के नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छात्रा का चचेरा भाई है. दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है.

Etv bharat
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 19 वर्षीय युवती का शव उसके घर में मिला था. इस मामले में रविवार को युवती के पिता ने खेरागढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी. इसमें पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोस के अभिषेक और विष्णु लंबे समय से उसकी पुत्री को लगातार परेशान कर रहे थे. आरोपी युवकों ने कभी पुत्री का नहाते समय वीडिया बना लिया था. उसके आधार पर बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा था. 13 अक्टूबर 2023 को दोनों शोहदे अभिषेक और विष्णु छत के रास्ते से उसके घर में घुस गए थे. पुत्री को ब्लैक मेल करते हुए उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. पुत्री ने विरोध किया तो उससे मारपीट की गई. गले पर चाकू रख दिया. शोहदों की हरकत से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 354, 452, 306 में मुकदमा दर्ज किया हैं. युवती ने शनिवार को आत्महत्या की थी. रविवार को पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं थी. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम कराया है. युवती के पिता ने एक सुसाइड नोट भी दिया है जो उसी कमरे में मिला है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ही मुकदमा लिखा है. सुसाइड नोट की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस ने एक आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है.
Last Updated : Oct 16, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.