ETV Bharat / bharat

विश्वनाथ मंदिर में अभिनेता के साथ सेवादारों ने की मारपीट, अभी नहीं हुई कोई कार्रवाई

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन का महीना होने के कारण भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं. इस दौरान भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी गई है. वहीं, सोमवार को एक अभिनेता के साथ सेवादारों ने मारपीट की और फिर किसी वजनी चीज से सिर पर वार कर दिया. इसकी शिकायत अभिनेता ने पुलिस से की है.

काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 2:44 PM IST

वाराणसी: सावन के महीने में देवा दी देव महादेव श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दे रहे हैं. लेकिन, इन सबके बीच यहां मौजूद सेवादार और अन्य कर्मचारी लगातार लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. ताजा मामला एक परिवार के साथ सेवादारों द्वारा मारपीट और अभद्रता करने का सामने आने आया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.

दरअसल, सावन के महीने में हो रही भीड़ के दृष्टिगत पुलिस और सेवादारों की विशेष ड्यूटी लगाई जा रही है. आरोप है कि सोमवार को एक व्यक्ति जो सीरियल और वेब सीरीज में काम करने वाले अभिनेता मनीष चौरसिया हैं, वह अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद दो सेवादारों ने उनके साथ मारपीट की और सिर पर किसी वजनी चीज से वार भी किया. विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई. यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई.

पीड़ित अभिनेता की तरफ से सेवादार के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी गई. पीड़ित अभिनेता से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह कई सीरियल समेत वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. सोमवार को रात लगभग 9 बजे वह ढूंढीराज गणेश पॉइंट से अपनी पत्नी और बेटे के साथ विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. यहां लाइन में लगे थे और मंदिर में पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने काशी विश्वनाथ पर दूध चढ़ाना शुरू किया, तभी अचानक से पीला वस्त्र पहना लंबे कद काठी का व्यक्ति खुद को सेवादार बताते हुए वहां पहुंचा और उन्हें धक्का देने लगा. इस दौरान उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उसने वहां रखी किसी भारी चीज से उनके सिर पर वार कर दिया. इससे वह चोटिल हो गए.

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करके धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया. इस दौरान एक और व्यक्ति भी उसके साथ वहां आ गया. इसके बाद अभिनेता के साथ और भी अभद्रता हुई. मनीष चौरसिया का कहना है कि इस मामले में सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन, अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि घटना की सूचना और शिकायत मिली है. मंदिर प्रशासन से इस मामले में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है और उसी आधार पर सेवादारों को चिह्नित किया जाएगा. जांच के आधार पर कार्रवाई होगी और किसी भी श्रद्धालु के साथ इस तरह की हरकत मंदिर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Crime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

वाराणसी: सावन के महीने में देवा दी देव महादेव श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दे रहे हैं. लेकिन, इन सबके बीच यहां मौजूद सेवादार और अन्य कर्मचारी लगातार लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं. ताजा मामला एक परिवार के साथ सेवादारों द्वारा मारपीट और अभद्रता करने का सामने आने आया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है.

दरअसल, सावन के महीने में हो रही भीड़ के दृष्टिगत पुलिस और सेवादारों की विशेष ड्यूटी लगाई जा रही है. आरोप है कि सोमवार को एक व्यक्ति जो सीरियल और वेब सीरीज में काम करने वाले अभिनेता मनीष चौरसिया हैं, वह अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद दो सेवादारों ने उनके साथ मारपीट की और सिर पर किसी वजनी चीज से वार भी किया. विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई. यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई.

पीड़ित अभिनेता की तरफ से सेवादार के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी गई. पीड़ित अभिनेता से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह कई सीरियल समेत वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. सोमवार को रात लगभग 9 बजे वह ढूंढीराज गणेश पॉइंट से अपनी पत्नी और बेटे के साथ विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. यहां लाइन में लगे थे और मंदिर में पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने काशी विश्वनाथ पर दूध चढ़ाना शुरू किया, तभी अचानक से पीला वस्त्र पहना लंबे कद काठी का व्यक्ति खुद को सेवादार बताते हुए वहां पहुंचा और उन्हें धक्का देने लगा. इस दौरान उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उसने वहां रखी किसी भारी चीज से उनके सिर पर वार कर दिया. इससे वह चोटिल हो गए.

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करके धक्का-मुक्की पर उतारू हो गया. इस दौरान एक और व्यक्ति भी उसके साथ वहां आ गया. इसके बाद अभिनेता के साथ और भी अभद्रता हुई. मनीष चौरसिया का कहना है कि इस मामले में सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन, अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि घटना की सूचना और शिकायत मिली है. मंदिर प्रशासन से इस मामले में सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है और उसी आधार पर सेवादारों को चिह्नित किया जाएगा. जांच के आधार पर कार्रवाई होगी और किसी भी श्रद्धालु के साथ इस तरह की हरकत मंदिर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Crime News : लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

Last Updated : Jul 28, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.