हापुड़: जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह हत्या बाइक टकराने के विवाद में हुई. बाइक टकराने पर दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव भी हुआ. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में मंगलवार देर रात को इरशाद नामक युवक की उसी के गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बाइक टकराने को लेकर इरशाद का विवाद गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों से हो गया था. उसके बाद आरोपियों ने इरशाद को बुरी तरह पीटा. घायल अवस्था में इरशाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान इरशाद की मौत हो गई. यही नहीं विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पथराव हो गया था. युवक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़प्पा मच गया.
एएसपी रामकुमार अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने लुहारी गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि युवक की हत्या करने वाले मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की गई है. मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में फायरिंग, दुर्गापूजा पंडाल के बाहर युवक को गोली मारी
यह भी पढ़ें: Road Accident in Amroha: भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार, मौत