आगराः ताजनगरी फेस टू स्थित एक होम स्टे में कर्मचारियों ने शनिवार देर रात सहकर्मी युवती के साथ गैंगरेप किया. युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इस पर युवती ने शोर मचा दिया. इससे होम स्टे में हंगामा हुआ. सूचना पर ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रोती बिलखती युवती को चुप किया. उससे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीमें एक फरार आरोपित की तलाश जुटी हुई है.
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रिच होम स्टे में कोई वारदात हुई है. होम स्टे से युवती के चीखने की आवाज आ रही हैं. इस पर ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. होेम स्टे में युवती बदहवास मिली. इस पर पुलिस पहुंचते ही युवती फूट फूटकर रोने लगी. उसने रोते बिलखते कहा कि, उसके साथ बहुत गलत हुआ है. पहले उसे जबरन शराब पिलाई गई. फिर उसके साथ कई युवकों ने गलत काम किया है. इस होम स्टे का संचालक रवि नाम है.
पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही है. आरोपियों ने पहले उसका धोखे से एक अश्लील वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका लंबे समय से उत्पीड़न किया जा रहा था. शनिवार रात भी उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने गलत हरकत की जिसका विरोध किया तो बेरहमी से पीटा गया. उसे कमरे में जबरन दबोच लिया गया. इसके बाद एक-एक करके आरोपियों ने उसके साथ गलत हरकत और गलत काम किया है. पुलिस ने पीड़िता के परिजन को बुला लिया. गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार व देव किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका मेडिकल भी कराया जा रहा है. युवती की शिकायत के आधार पर गैंगरेप, हमला और देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक छानबीन में कई जानकारियां मिली हैं. होम स्टे बंद कराया जा रहा है.
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि, होम स्टे में शनिवार रात गैंगरेप के बाद युवती ने हंगामा किया तो स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवती रो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि होम स्टे में गलत काम होते हैं. पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. होम स्टे की जांच हो रही है.
ये भी पढे़ंः आशिक मिजाज दारोगा ने व्हाट्सएप पर लिखा आई लव यू, महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, निलंबित
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद की लखनऊ में भी बेनामी संपत्ति, करीबी की पत्नी के नाम पर खरीदा फ्लैट