आजमगढ़ः प्रदेश की सरकार जीरो टोलरेंस नीति की लाख दावे कर ले लेकिन यूपी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. यूपी पुलिस की लापरवाही ने एक और जिंदगी ले ली. आजमगढ़ जिले की पुलिस के आराम में खलल न पड़े इसलिए रात में शिकायत करने पहुंची गैंगरेप पीड़िता की सुनी नहीं और वापस भेज दिया. पुलिस के इस रवैये आहत होकर और न्याय न मिलते देख आखिरकार गैंगरेप पीड़िता ने अपनी जान दे दी. अब इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने कप्तानगंज थाने के हेड मोहर्रिर राहुल कुमार को निलम्बित करते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
-
#कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत गौरा गांव से सम्बन्धित प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर का. मुहर्रिर को निलंबित करते हुए अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।#Spazh pic.twitter.com/9an6wgvafj
">#कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत गौरा गांव से सम्बन्धित प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) July 31, 2023
➡️ थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर का. मुहर्रिर को निलंबित करते हुए अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।#Spazh pic.twitter.com/9an6wgvafj#कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत गौरा गांव से सम्बन्धित प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) July 31, 2023
➡️ थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर का. मुहर्रिर को निलंबित करते हुए अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।#Spazh pic.twitter.com/9an6wgvafj
सुसाइड नोट मिलाः जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी से गैंगरेप की वारदात हुई थी. परिजन करीब रात 11:00 बजे थाने पर पहुंचे थे. थाने पर तैनात कांस्टेबल हेड मुहर्रिर राहुल कुमार से शिकायत की. लेकिन मुहर्रिर ने परिजनों को थाने से सुबह आने को कह कर मामले को टरका दिया. इसी बीच गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले ने पीड़िता ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जो कमरे में मिला.
कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को नहीं दी सूचनाः एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष कप्तानगंज की रिपोर्ट के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि 29 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे मृतका के परिजनों द्वारा मौखिक रूप से थाना कप्तानगंज में नियुक्त हेड मोहर्रिर राहुल कुमार को सूचना दी गई थी. लेकिन राहुल कुमार द्वारा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को घटना से अवगत नहीं कराया, चूंकि दोनों मोहर्रम जुलूस की ड्यूटी में तैनात थे. इसके अलावा न ही शिकायतकर्ता से लिखित शिकायत मांगी.
हेड मोहर्रिर तत्काल प्रभाव से निलंबितः एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से हेड मोहर्रिर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्देशित किया कि मोहर्रिर राहुल कुमार के विरूद्ध धारा 166A उपधारा C भादवि (लोक सेवक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में दायित्वों का निर्वहन न करना) की एफआईआर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें. वहीं, गैंगरेप के मामले में आदर्श निषाद और नागेंद्र निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी नागेंद्र को हिरासत में ले लिया है.
दो युवकों ने किया गैंगरेपः मृतका के भाई ने बताया कि 2 युवकों ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत लेकर वह आरोपियों के घर गए तो उन लोगों ने डरा धमकाकर भगा दिया. इसके बाद रात थाने पहुंचकर सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और सुबह आने को कहा गया. मृतका के भाई ने बताया कि रात में जब वे लोग घर पहुंचे और खाना खाकर सो गए तो भोर में करीब 3:00 बजे के बाद उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. 30 जुलाई की सुबह जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद मां ने पैर से दरवाजा खोला तो बहन शव पड़ा हुआ था. वहीं, कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला.
इसे भी पढ़ें-गुरु रंधावा और नोरा फतेही के चैरिटी शो के नाम पर करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार