पीलीभीतः सीतापुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे के दौरान एक कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि सभी लोग लखनऊ के रहने वाले हैं. मृतकों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है.
मामला सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गढ़वा चौकी के पास का बताया जा रहा है, जहां रविवार सुबह लखनऊ से पीलीभीत की ओर आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो कार के परखच्चे से उड़ गए. कार में सवार 3 महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई व एक मासूम समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा इलाके के अब्दुल्ला, सायमा, मरियम व बतूल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 11:00 बजे अब्दुल्ला अपने परिवार के सदस्यों के साथ नैनीताल जाने के लिए निकले थे. चचेरा भाई अमीन और बेटी अभिहा भी उनके साथ में थी. हादसे के दौरान अब्दुल्ला उसकी पत्नी समेत दो चचेरी बहनों की मौत हो गई जबकि बेटी व चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला. आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया. घटना के दौरान मौके पर ही दम तोड़ने वाले एक पुरुष व तीन महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.
इस बारे में थाना अध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Accident In Pilibhit: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत
ये भी पढ़ेंः अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, वन विभाग के चालक और गाइड की मौत