ETV Bharat / bharat

शर्मनाक, नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, अफसरों ने शुरू की मामले की जांच - महिला अस्पताल कुत्ता शव

फर्रुखाबाद में शर्मनाक घटना सामने आई है. एक कुत्ता नवजात के शव (Farrukhabad dog newborn dead body) को अपने मुंह में दबाकर घूम रहा था. लोगों ने शव को कुत्ते से छुड़ाया. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 8:41 PM IST

Farrukhabad dog newborn dead body

फर्रुखाबाद : जिले में शनिवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल परिसर में एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता मिला. लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. जानकारी मिलने पर एडीएम समेत स्वास्थ्य महकमे के अन्य अफसर पहुंच गए. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस घटना को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

टीम ने शुरू की मामले की जांच
टीम ने शुरू की मामले की जांच

चेक किए जा रहे सीसीटीवी कैमरे : सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल परिसर में एक कुत्ता मुंह में नवजात का शव दबाए घूम रहा था. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी. एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली गई. शव को परिसर में ही रखवा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि कुत्ता कहां से नवजात के शव को लेकर आया था. हर एंगल पर उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

सीन का रीक्रिएशन : एडीएम व सीएमओ ने प्रत्यक्षदर्शियों व स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद घटना के सीन का रीक्रिएशन कराया. कई घंटे तक उच्च अधिकारी जिला महिला अस्पताल में जांच-पड़ताल करते रहे. अस्पताल के लेबर रूम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही.

अफसरों ने कई घंटे तक की जांच

सभी एंगल पर जांच कर रही टीम : एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई जा रही है. सीएमओ और उनकी टीम भी जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. मसलन, कुत्ते को शव कहां से मिला, नवजात किस परिवार से ताल्लुक रखता है, डिलीवरी में नवजात की मौत पर परिजन शव को दफनाते हैं, ऐसे में नवजात किसी अविवाहित युवती का तो नहीं, जो खुद को विवाहित बता फर्जी कागजात से डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो गई हो, फिर नवजात को परिसर में कहीं फेंककर फरार हो गई हो. फिलहाल टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोच डाला बुजुर्ग का शव, पुलिस के सामने बड़ा सवाल, हत्या हुई या कुत्तों ने मार डाला

तीन महीने का मासूम को नहर में फेंक कर फरार हुए युवक-युवती, मौत

Farrukhabad dog newborn dead body

फर्रुखाबाद : जिले में शनिवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल परिसर में एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमता मिला. लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. जानकारी मिलने पर एडीएम समेत स्वास्थ्य महकमे के अन्य अफसर पहुंच गए. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस घटना को लेकर पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

टीम ने शुरू की मामले की जांच
टीम ने शुरू की मामले की जांच

चेक किए जा रहे सीसीटीवी कैमरे : सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल परिसर में एक कुत्ता मुंह में नवजात का शव दबाए घूम रहा था. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया. इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी. एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली गई. शव को परिसर में ही रखवा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि कुत्ता कहां से नवजात के शव को लेकर आया था. हर एंगल पर उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

सीन का रीक्रिएशन : एडीएम व सीएमओ ने प्रत्यक्षदर्शियों व स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद घटना के सीन का रीक्रिएशन कराया. कई घंटे तक उच्च अधिकारी जिला महिला अस्पताल में जांच-पड़ताल करते रहे. अस्पताल के लेबर रूम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही.

अफसरों ने कई घंटे तक की जांच

सभी एंगल पर जांच कर रही टीम : एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई जा रही है. सीएमओ और उनकी टीम भी जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. मसलन, कुत्ते को शव कहां से मिला, नवजात किस परिवार से ताल्लुक रखता है, डिलीवरी में नवजात की मौत पर परिजन शव को दफनाते हैं, ऐसे में नवजात किसी अविवाहित युवती का तो नहीं, जो खुद को विवाहित बता फर्जी कागजात से डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो गई हो, फिर नवजात को परिसर में कहीं फेंककर फरार हो गई हो. फिलहाल टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोच डाला बुजुर्ग का शव, पुलिस के सामने बड़ा सवाल, हत्या हुई या कुत्तों ने मार डाला

तीन महीने का मासूम को नहर में फेंक कर फरार हुए युवक-युवती, मौत

Last Updated : Oct 15, 2023, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.