ETV Bharat / bharat

देहरादून में महिलाओं ने तोड़ दी मजार, सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो, मुकदमा दर्ज - देहरादून मजार

Dehradun Mazar Story उत्तराखंड सरकार सरकारी जमीनों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चला रही है. लेकिन देहरादून में कुछ महिलाओं ने खुद ही एक मजार को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद इन महिलाओं ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो देखकर पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
देहरादून समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 12:43 PM IST

मजार तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून (उत्तराखंड): थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंर्तगत गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक अजब मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां कुछ महिलाओं ने खुद ही एक मजार को तोड़ दिया. इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से मामला पुलिस प्रशासन की जानकारी में आ गया और इन महिलाओं को मजार तोड़ना भारी पड़ गया.

महिलाओं पर मजार तोड़ने का आरोप: गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक मजार थी. इस मजार में एक जाने माने बाबा की फोटो भी थी. आरोप है कि इस मजार को कुछ महिलाओं ने तोड़ दिया. मजार को तोड़ने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आ गई. प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मजार तोड़कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो: पुलिस का कहना है कि किसी को भी जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आमजन द्वारा संबंधित चौकी, थाना और पुलिस अधिकारियों को सीधे सूचना दी जा सकती है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पुलिस का कहना है कि शिकायत करने वाले व्यक्तियों की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों और कार्यों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दशा में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माण पर एक्शन, 334 मजारों के साथ 33 मंदिरों पर भी चला बुलडोजर

एसएसपी ने क्या कहा? इस मामले पर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस तरह के मामले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का काम करते हैं. कोई भी यदि इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा या शहर के भीतर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो निश्चित तौर पर पुलिस उसके ऊपर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर में NH309 पर बनी 40 वर्ष पुरानी मजार हुई जमींदोज, साक्ष्य पेश न करने पर माना गया अवैध
ये भी पढ़ें: Watch: मनसा देवी क्षेत्र में अवैध मजारों पर चला हथौड़ा, युवाओं ने किया ध्वस्त

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मजार तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून (उत्तराखंड): थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंर्तगत गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक अजब मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां कुछ महिलाओं ने खुद ही एक मजार को तोड़ दिया. इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से मामला पुलिस प्रशासन की जानकारी में आ गया और इन महिलाओं को मजार तोड़ना भारी पड़ गया.

महिलाओं पर मजार तोड़ने का आरोप: गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक मजार थी. इस मजार में एक जाने माने बाबा की फोटो भी थी. आरोप है कि इस मजार को कुछ महिलाओं ने तोड़ दिया. मजार को तोड़ने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आ गई. प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मजार तोड़कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो: पुलिस का कहना है कि किसी को भी जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आमजन द्वारा संबंधित चौकी, थाना और पुलिस अधिकारियों को सीधे सूचना दी जा सकती है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पुलिस का कहना है कि शिकायत करने वाले व्यक्तियों की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों और कार्यों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दशा में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माण पर एक्शन, 334 मजारों के साथ 33 मंदिरों पर भी चला बुलडोजर

एसएसपी ने क्या कहा? इस मामले पर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस तरह के मामले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का काम करते हैं. कोई भी यदि इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा या शहर के भीतर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो निश्चित तौर पर पुलिस उसके ऊपर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर में NH309 पर बनी 40 वर्ष पुरानी मजार हुई जमींदोज, साक्ष्य पेश न करने पर माना गया अवैध
ये भी पढ़ें: Watch: मनसा देवी क्षेत्र में अवैध मजारों पर चला हथौड़ा, युवाओं ने किया ध्वस्त

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.