ETV Bharat / bharat

Delhi Police in Jharkhand: अफीम तस्करों की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खूंटी में की छापेमारी, नहीं मिली सफलता - अफीम और दो किलो हेरोइन समेत साढ़े सात लाख रुपए जब्त

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अफीम तस्करों की तलाश में खूंटी के मारंगहादा थाना और सायको थाना क्षेत्र में छापेमारी की. हालांकि पुलिस अफीम तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. मामला 100 किलो से अधिक की अफीम की तस्करी का है.

Delhi Police Raid In Khunti
Delhi Police Raid In Khunti
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:43 PM IST

खूंटीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एनआर एंड एसटीएफ से चार सदस्यीय टीम मंगलवार को झारखंड के खूंटी पहुंची. दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस टीम को जिले के सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्र निवासी सोहन और भानू की तलाश है. स्पेशल टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-10 लाख की अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नकद भी बरामद

दिल्ली पुलिस ने पीढ़ीहातु गांव में की छापेमारीः दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम को छापेमारी में मारंगहादा और सायको पुलिस ने सहयोग किया. दिल्ली पुलिस की टीम को स्थानीय थाना की पुलिस पीढ़ीहातु गांव लेकर गई. इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन सोहन और भानू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इस कारण दिल्ली पुलिस वापस लौट गई. टीम में दिल्ली पुलिस के एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार नेतृत्व ने चार सदस्यीय टीम पहुंची थी.

अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने खूंटी पहुंची थी दिल्ली पुलिसः बताया जाता है कि मई माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पुलिस ने 101.620 किलो अवैध अफीम के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसमें बरेली के लखपत सिंह, सुरेश, प्रकाश पूरी, नैनीताल उत्तराखंड के डालचंद, असम के तस्लीमा बेगम और राजस्थान चुरू का रवि प्रकाश शामिल थे. इनके पास से पुलिस ने एक एसयूबी कार, एक ट्रक, ट्रक में लदा 101.620 अफीम और दो किलो हेरोइन समेत साढ़े सात लाख रुपए जब्त किए थे. बरामद अफीम और हेरोइन की कीमत 85 करोड़ बताई गई थी. इस कांड में खूंटी और लातेहार के तस्कर भी शामिल थे.

खूंटी के अफीम तस्कर सोहन और भानू की थी तलाशः बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस खूंटी के अफीम तस्कर सोहन और भानू को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन दिल्ली पुलिस को भानू और सोहन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. बताया जा रहा है कि जिस तस्कर को दिल्ली पुलिस दिल्ली से ढूढ़ने खूंटी पहुंची है वो जिले का बड़ा अफीम माफिया है और जिले से अफीम की तस्करी करता है. जानकारी अनुसार सोहन और भानू ने ही 101.620 किलो अफीम खूंटी से भिजवाया था.

खूंटीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एनआर एंड एसटीएफ से चार सदस्यीय टीम मंगलवार को झारखंड के खूंटी पहुंची. दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस टीम को जिले के सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्र निवासी सोहन और भानू की तलाश है. स्पेशल टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

ये भी पढ़ें-10 लाख की अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नकद भी बरामद

दिल्ली पुलिस ने पीढ़ीहातु गांव में की छापेमारीः दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम को छापेमारी में मारंगहादा और सायको पुलिस ने सहयोग किया. दिल्ली पुलिस की टीम को स्थानीय थाना की पुलिस पीढ़ीहातु गांव लेकर गई. इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन सोहन और भानू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. इस कारण दिल्ली पुलिस वापस लौट गई. टीम में दिल्ली पुलिस के एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार नेतृत्व ने चार सदस्यीय टीम पहुंची थी.

अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने खूंटी पहुंची थी दिल्ली पुलिसः बताया जाता है कि मई माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पुलिस ने 101.620 किलो अवैध अफीम के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसमें बरेली के लखपत सिंह, सुरेश, प्रकाश पूरी, नैनीताल उत्तराखंड के डालचंद, असम के तस्लीमा बेगम और राजस्थान चुरू का रवि प्रकाश शामिल थे. इनके पास से पुलिस ने एक एसयूबी कार, एक ट्रक, ट्रक में लदा 101.620 अफीम और दो किलो हेरोइन समेत साढ़े सात लाख रुपए जब्त किए थे. बरामद अफीम और हेरोइन की कीमत 85 करोड़ बताई गई थी. इस कांड में खूंटी और लातेहार के तस्कर भी शामिल थे.

खूंटी के अफीम तस्कर सोहन और भानू की थी तलाशः बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस खूंटी के अफीम तस्कर सोहन और भानू को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन दिल्ली पुलिस को भानू और सोहन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. बताया जा रहा है कि जिस तस्कर को दिल्ली पुलिस दिल्ली से ढूढ़ने खूंटी पहुंची है वो जिले का बड़ा अफीम माफिया है और जिले से अफीम की तस्करी करता है. जानकारी अनुसार सोहन और भानू ने ही 101.620 किलो अफीम खूंटी से भिजवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.