मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में शराब माफियाओं का खौफ देखने को मिला है. जिला के झरोखर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर टीम को गांव वालों ने खदेड़-खदेड़ कर पीटा. जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई.
मोतिहारी में होमगार्ड जवान की हत्या : दरअसल, उत्पाद पुलिस झरोखर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शराब पीने वालों की जांच कर रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर एक शख्स को पकड़ा गया. जिसके बाद शोर मचाने पर ग्रामीण आए और उत्पाद टीम को मारने-पीटने लगे. जान बचाकर भागने के दौरान 55 वर्षीय होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय भीड़ के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों की पिटाई से हृदय नारायण की मौत हो गई.
गिरफ्तार हुआ तो मचाया शोर : बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम में दो एएसआई और छह की संख्या में होम गार्ड के जवान थे. जांच के दौरान एक शख्स के शराब पीने की पुष्टि हुई. उसे गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया जा रहा था. तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण आए और उत्पाद टीम पर हमला कर दिया.
एक शख्स को हिरासत में लिया गया : घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद अधीक्षक सहित घोड़ासहन, झरोखर, जितना थाना सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. रात भर चली छापेमारी में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. जिससे फिलहाल पूछताछ चल रही है. पुलिस ने मृतक होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
"रात में झरोखर थाना से 500 मीटर की दूरी पर ही उत्पाद विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. इस दौरान एक शख्स को शराब पीने के जुर्म में पकड़ा गया था. जिसे उत्पाद पुलिस अपने साथ थाने लेकर आ रही थी उसी दौरान उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक जवान की मौत हो गई है. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है."- अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, झरोखर
परिजनों को दी गई सूचना: पुलिस ने रात में ही मृत जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. सूचना मिलने के बाद जवान के घर में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं. झरोखर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम जांच करने आई है, इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना में एक होम गार्ड जवान की मौत हुई है.