ETV Bharat / bharat

Cremation of bjp leader sagar sahu: बीजेपी नेता सागर साहू को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम विदाई में उमड़े लोग - भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या

नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी. जिन्हें श्रद्धांजलि देने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भजपा के कई बड़े नेता नारायणपुर पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सागर साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. बस्तर में राजनेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को लेकर जेपी नड्डा ने चिंता जाहिर की है.

Cremation of bjp leader sagar sahu
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 3:56 PM IST

सागर साहू को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

नारायणपुर: नारायणपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को बाइक सवार नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार को भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में जेपी नड्डा के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महेश गागड़ा और अन्य नेता मौजूद रहे.


श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय में रखा गया. जिन्हें श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा के कई बड़े नता पहुंचे. जेपी नड्डा के श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम छोटेडोंगर के लिए रवाना किया गया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

"एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आज दुख का विषय है कि हमारा एक वरिष्ठ साथी सागर साहू जो हमारे जिले के उपाध्यक्ष थे. उनकी नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी. सच में एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं. मुझे कल रात पता चला मैं जगदलपुर आ रहा था तो मैंने कहा मैं जरूर जाऊंगा और अपने साथी को अंतिम विदाई दूंगा. पहले तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे."


"कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले बढ़े": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस की सरकार में नक्सली हमले बराबर बढ़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक महीने के अंदर हमारे 3 साथी चले गए यह यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. मुझे अभी बताया गया कि उन्होंने पुलिस को भी आगाह किया था. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मैं इतना ही कह सकता हूं कि सागर साहू अकेला नहीं था करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस परिवार के साथ हैं. उनकी जो भी चिंता करनी होगी. वह हम सभी लोग करेंगे. लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते."

"पार्टी सदा इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "पार्टी सदा इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी. सागर साहू इस देश में विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे. उनकी लड़ाई अधूरी नहीं रहेगी. उसमें सफलता मिले इस बात की हम प्रयास करते रहेंगे. साथ ही साथ उनकी भी चिंता करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है प्रजातांत्रिक तरीके से इस वैवचारिक लड़ाई में हम विजय भी होंगे और ऐसी कायरपूर्ण हरकत करने वाले विचारधारा को हम परास्त करेंगे."

शुक्रवार को हुई थी सागर साहू की हत्या : शुक्रवार को नक्सलियों ने नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. नारायणपुर के छोटे डोंगर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा से मिली जानकारी के हिसाब से जिस समय यह घटना हुई. उस समय सागर साहू आपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी दो बाइक से चार आरोपी वहां पहुंचे और उनके सिर पर गोली मार दी. वारदात के बाद उन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लेकर जाया गया. जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: BJP District President Murder कांग्रेस ने सुनियोजित ढंग से भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हत्या कराई: महेश गागड़ा

बीजापुर में भी हुई थी भाजपा नेता की हत्या: 5 फरवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी थी. जब कक्केम 5 फरवरी की रात अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने परिवार के साथ वहां गए थे. जहां अचानक नक्सली पहुंचे और उनपर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया.उसके बाद पर्चा फेंककर नक्सलियों ने इस घटना की जिम्मेदारी ली.

सागर साहू को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

नारायणपुर: नारायणपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को बाइक सवार नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शनिवार को भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में जेपी नड्डा के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महेश गागड़ा और अन्य नेता मौजूद रहे.


श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष : बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय में रखा गया. जिन्हें श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा के कई बड़े नता पहुंचे. जेपी नड्डा के श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम छोटेडोंगर के लिए रवाना किया गया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

"एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आज दुख का विषय है कि हमारा एक वरिष्ठ साथी सागर साहू जो हमारे जिले के उपाध्यक्ष थे. उनकी नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी. सच में एक साथी के बिछड़ने से हम सभी गमगीन हैं. मुझे कल रात पता चला मैं जगदलपुर आ रहा था तो मैंने कहा मैं जरूर जाऊंगा और अपने साथी को अंतिम विदाई दूंगा. पहले तो मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे."


"कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले बढ़े": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस की सरकार में नक्सली हमले बराबर बढ़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक महीने के अंदर हमारे 3 साथी चले गए यह यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. मुझे अभी बताया गया कि उन्होंने पुलिस को भी आगाह किया था. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मैं इतना ही कह सकता हूं कि सागर साहू अकेला नहीं था करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस परिवार के साथ हैं. उनकी जो भी चिंता करनी होगी. वह हम सभी लोग करेंगे. लेकिन जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते."

"पार्टी सदा इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "पार्टी सदा इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी. सागर साहू इस देश में विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे. उनकी लड़ाई अधूरी नहीं रहेगी. उसमें सफलता मिले इस बात की हम प्रयास करते रहेंगे. साथ ही साथ उनकी भी चिंता करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है प्रजातांत्रिक तरीके से इस वैवचारिक लड़ाई में हम विजय भी होंगे और ऐसी कायरपूर्ण हरकत करने वाले विचारधारा को हम परास्त करेंगे."

शुक्रवार को हुई थी सागर साहू की हत्या : शुक्रवार को नक्सलियों ने नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी थी. नारायणपुर के छोटे डोंगर थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा से मिली जानकारी के हिसाब से जिस समय यह घटना हुई. उस समय सागर साहू आपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी दो बाइक से चार आरोपी वहां पहुंचे और उनके सिर पर गोली मार दी. वारदात के बाद उन्हें पहले छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें 43 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला अस्पताल लेकर जाया गया. जहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: BJP District President Murder कांग्रेस ने सुनियोजित ढंग से भाजपा जिला उपाध्यक्ष की हत्या कराई: महेश गागड़ा

बीजापुर में भी हुई थी भाजपा नेता की हत्या: 5 फरवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता नीलकंठ कक्केम की हत्या कर दी थी. जब कक्केम 5 फरवरी की रात अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने परिवार के साथ वहां गए थे. जहां अचानक नक्सली पहुंचे और उनपर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया.उसके बाद पर्चा फेंककर नक्सलियों ने इस घटना की जिम्मेदारी ली.

Last Updated : Feb 12, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.